22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रणबीर कपूर की ”संजू” देखने के बाद संजय दत्‍त की बहन ने कही ये बात…

संजय दत्‍त की जिंदगी पर आधारित फिल्‍म ‘संजू’ की कमाई का आंकड़ा आसमान छू रहा है. इस फिल्‍म में रणबीर कपूर ने संजय दत्‍त का किरदार निभाया है. वहीं परेश रावल ने सुनील दत्‍त का और मनीषा कोईराला ने न‍रगिस दत्‍त के रोल अदा किये हैं. फिल्‍म लोगों को लुभा रही है. इसी बीच फिल्‍म […]

संजय दत्‍त की जिंदगी पर आधारित फिल्‍म ‘संजू’ की कमाई का आंकड़ा आसमान छू रहा है. इस फिल्‍म में रणबीर कपूर ने संजय दत्‍त का किरदार निभाया है. वहीं परेश रावल ने सुनील दत्‍त का और मनीषा कोईराला ने न‍रगिस दत्‍त के रोल अदा किये हैं. फिल्‍म लोगों को लुभा रही है. इसी बीच फिल्‍म के रिलीज के 13 दिन बाद संजय दत्‍त की छोटी बहन नम्रता का बयान सामने आया है. नम्रता की बात सुनकर परेश रावल को झटका जरुर लग सकता है.

संजू में संजय दत्‍त और उनके करीबी दोस्‍त और सुनील दत्‍त के साथ उनके रिश्‍ते को दिखाया है. फिल्‍म में संजय दत्‍त की बहनों को भी दिखाया है लेकिन उन्‍हें ज्‍यादा स्‍पेस नहीं दिया गया है.

यहां भी पढ़ें : SANJU बायोपिक के बाद अब किताब में छपेगी संजय दत्त की जीवनी, इस दिन होगी रिलीज…

ऐसे में जब संजय दत्‍त की बहन से फिल्‍म के बारे में पूछा गया तो उनका जवाब हैरान करनेवाला था. स्‍पॉटब्‍वॉय से बात करते हुए नम्रता ने कहा,’ मैं पापा का किरदार निभाते हुए किसी को भी नहीं देख सकती. वह बहुत खास थे. मैं उनसे कनेक्‍ट नहीं हो पाई, लेकिन मैं दर्शक नहीं हूं. मैं उनकी (सुनील दत्‍त) बेटी हूं.’

यहां भी पढ़ें : Race 3 Vs Sanju: 300 करोड़ के पार हुई सलमान खान की ‘रेस 3’, लेकिन ‘संजू’ के आगे निकला दम

जब नम्रता से नरगिस दत्‍त का किरदार निभा रही मनीषा कोईराला के बारे में पूछा गया तो उन्‍होंने कहा,’ मनीषा की एक्टिंग ठीक थी. इतना जरूर कहना चाहूंगी कि सुनील दत्‍त और नरगिस दत्‍त का किरदार पर्दे पर निभाना किसी के लिए भी बहुत मुश्किल है. अगर दर्शक उनके साथ जुड़ पाये तो यह बहुत अच्‍छा है.’

राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बन चुकी ‘संजू’ में इन रणबीर, परेश रावल और मनीषा कोईराला के अलावा सोनम कपूर, अनुष्‍का शर्मा, दीया मिर्जा, विक्‍की कौशल और जिम सारभ भी हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें