11.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

VIDEO: ”फन्ने खां” का नया गाना रिलीज, ऐश्वर्या पर छाया 11 साल छोटे राजकुमार संग रोमांस का ”हल्का हल्का सुरूर”

बॉलीवुड अभिनेता अनिल कपूर, एक्टर राजकुमार राव और एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन की अागामी फिल्म ‘फन्ने खां’ का दूसरा गाना ‘हल्का हल्का सुरूर’ रिलीज हो गया है. यह एक रोमांटिक नंबर है. इस गाने में ऐश्वर्या राय बच्चन और राजकुमार राव की रोमांटिक केमिस्ट्री नजर आ रही है. साथ ही ऐश्वर्या डांस करती हुई भी […]

बॉलीवुड अभिनेता अनिल कपूर, एक्टर राजकुमार राव और एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन की अागामी फिल्म ‘फन्ने खां’ का दूसरा गाना ‘हल्का हल्का सुरूर’ रिलीज हो गया है. यह एक रोमांटिक नंबर है.

इस गाने में ऐश्वर्या राय बच्चन और राजकुमार राव की रोमांटिक केमिस्ट्री नजर आ रही है. साथ ही ऐश्वर्या डांस करती हुई भी नजर आ रही हैं. मालूम हो कि ऐश्वर्या और राजकुमार राव की जोड़ी में 11 साल का फासला है. ऐश्वर्या जहां44 साल की हैं, वहीं राजकुमार राव 33 के. लेकिन इस गाने में इन दोनों की जोड़ी कहीं से अटपटी नहीं लग रही है.

यहां देखें वीडियो –

गाने को सुनिधि चौहान और दिव्या कुमार ने आवाज दी है. वहीं, इसमें नुसरत फतेह अली खान की कव्वाली ‘ये जो हल्का हल्का सुरूर है’ भी एक अलग अंदाज मेंपेश की गयी है.

फिल्म के इस नये गाने को अमित त्रिवेदी ने कम्पोज किया और तनिष्क बागची ने लिखा है. इस वीडियो को टी-सीरिज ने अपने ऑफिशियल अकाउंट पर शेयर किया है. इसके पहले फिल्म का ‘मोहब्बत’ सॉन्ग रिलीज हो चुका है, जोलोगों को पसंद आ रहा है.

अतुल मांजरेकर के डेब्यू डायरेक्शन में बनी यहम्यूजिकल ड्रामा फिल्म ‘फन्ने खां’ में अनिल कपूर ने टाइटल रोल निभाया है. फिल्म में झंकार ऑर्केस्ट्रा के फनकार फन्ने खां की हसरत मोहम्मद रफी बननेकी रहती है, लेकिन उसका यह सपना पूरा नहीं हो पाता. फिर वह अपनी बेटी को लता मंगेशकर बनाने की ठानता है, लेकिन उसकी यह ख्वाहिश भी पूरी नहीं होती.

फन्ने खां जहां अपनी तंगहाली से परेशान हैं, तो वहीं ऐश्वर्या ऐश्वर्या पॉप स्टार बेबी सिंह के किरदार में हैं. फन्ने खांबनेअनिल कपूर,राजकुमार राव के साथ मिलकर ऐश्वर्या राय को पैसों के लिए किडनैप करते हैं.

फिल्म ‘फन्ने खां’ के साथ अनिल कपूर और ऐश्वर्या राय 18 सालों के बाद एक साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आयेंगे. इसके पहले दोनों ने 1999 में सुभाष घई की फिल्म ‘ताल’ और 2000 में सतीश कौशिक की फिल्म ‘हमारा दिल आपके पास है’ में साथ काम किया था. वहीं, राजकुमार राव पहली बार अनिल कपूर और ऐश्वर्या राय के साथ बड़े परदे पर देखे जाएंगे. अनिल कपूर के साथ फिल्म में दिव्या दत्ता भी हैं, जो उनकी पत्नी की भूमिका में होंगी.

इस फिल्म का प्रोडक्शन भूषण कुमार, राकेश ओमप्रकाश मेहरा, पीएस भारती, राजीव टंडन, कृष्ण कुमार, कुसुम अरोरा और निशांत पिट्‌टी ने किया है. यह फिल्म आगामी 3 अगस्त को रिलीज होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें