Advertisement
भाई के लिए फिल्में तलाश रही हैं श्रद्धा कपूर
बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर काफी चर्चित एक्ट्रेस हैं लेकिन उनके भाई इतनी सुर्ख़ियों में नहीं हैं. श्रद्धा कपूर अपने भाई सिद्धांत कपूर के साथ बीते साल ‘हसीना पारकर’ में पहली बार नज़र आयी थीं. फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर अच्छा रिस्पॉन्स मिला था और दर्शकों ने श्रद्धा कपूर के रोल को काफी पसंद भी किया […]
बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर काफी चर्चित एक्ट्रेस हैं लेकिन उनके भाई इतनी सुर्ख़ियों में नहीं हैं. श्रद्धा कपूर अपने भाई सिद्धांत कपूर के साथ बीते साल ‘हसीना पारकर’ में पहली बार नज़र आयी थीं. फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर अच्छा रिस्पॉन्स मिला था और दर्शकों ने श्रद्धा कपूर के रोल को काफी पसंद भी किया था. उसी में श्रद्धा कपूर के भाई सिद्धांत ने दाऊद का रोल प्ले किया था जो काफी दमदार था. लेकिन उसके बाद सिद्धांत के पास कोई फिल्म नहीं है.
श्रद्धा के बारे में आप जानते ही हैं हसीना पारकर के बाद उन्हें कई फिल्में मिली हैं और वो फिल्में रिलीज़ भी हो चुकी हैं. लेकिन अगर बात करें उनके भाई की तो सिद्धांत अब भी अपने लिए फिल्म की तलाश में हैं. इससे यही लगता है सिद्धांत को अपने कैरियर के लिए थोड़ी और मेहनत करनी होगी और इसमें उनकी बहन उनका साथ दे रही है. इसके अलावा सिद्धांत जेपी दत्ता की आने वाली फिल्म ‘पलटन’ में छोट सा रोल प्ले कर रहे हैं जिसमें देखा जायेगा सिद्धांत का क्या रोल है.
सूत्रों के अनुसार श्रद्धा फिल्मों के लिए अपने भाई की काफी मदद कर रही हैं. श्रद्धा के बोलने पर सिद्धांत कुछ प्रोड्यूसर से भी मिल रहे हैं लेकिन फ़िलहाल कोई बात बन नहीं पाई है, श्रद्धा भी उम्मीद करती हैं उनके भाई को जल्दी से कोई फिल्म मिल जाए इसके लिए वो भाई का गुड लक बनी हुई हैं. तो अच्छी बात है बहन ही भाई की मदद कर सकती है उसके कैरियर में जैसे श्रद्धा कर रही हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement