कैटरीना कैफ के 7 सुपरहिट गाने, नजरें हटाना मुश्किल
बॉलीवुड की खूबसूरत हसीना कैटरीना कैफ का आज जन्मदिन है. अभिनेत्री का जन्म 16 जुलाई 1983 में हांगकांग में हुआ था. कैटरीना जब 20 साल की थी तो फिल्ममेकर कैजाद गुस्ताद ने उन्हें एक फैशन शो में देखा और अपनी फिल्म ‘बूम’ के लिए कास्ट किया. कैटरीना ने कई सुपरहिट फिल्में दी है. वे पर्दे […]
बॉलीवुड की खूबसूरत हसीना कैटरीना कैफ का आज जन्मदिन है. अभिनेत्री का जन्म 16 जुलाई 1983 में हांगकांग में हुआ था. कैटरीना जब 20 साल की थी तो फिल्ममेकर कैजाद गुस्ताद ने उन्हें एक फैशन शो में देखा और अपनी फिल्म ‘बूम’ के लिए कास्ट किया. कैटरीना ने कई सुपरहिट फिल्में दी है. वे पर्दे पर शाहरुख खान, सलमान खान, आमिर खान और रणबीर कपूर, जैसे सुपरस्टार्स के साथ काम कर चुकी हैं.
कैटरीना ने फिल्मों से तो दर्शकों का दिल जीता ही, उन्होंने आइटम नंबर्स से भी लोगों को दीवाना बनाया है. कैटरीना की आनेवाली फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ में नजर आनेवाली हैं. फिल्म में आमिर और अमिताभ बच्चन लीड रोल में हैं.
आज उनके जन्मदिन के मौके पर नज़र डालते हैं उनके 7 हिट गानों पर…
चिकनी चमेली- अग्निपथ
कमली- धूम 3
शीला की जवानी- तीस मार खान
माशाल्लाह- एक था टाइगर
अफगान जलेबी – फैंटम
काला चश्मा- बार बार देखो
स्वैग से स्वागत- टाइगर जिंदा है