जाह्नवी कपूर ने बताया- ”सदमा” देखने के बाद 2 दिन तक मां श्रीदेवी से नहीं की थी बात
बॉलीवुड की दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर इनदिनों अपनी आनेवाली फिल्म ‘धड़क’ के प्रमोशन में बिजी हैं. फिल्म में जाह्नवी के अलावा ईशान खट्टर भी मुख्य भूमिका में हैं. बेटी की इस फिल्म को लेकर श्रीदेवी काफी उत्साहित थीं लेकिन इसकी रिलीज से पहले ही वे इस दुनिया को अलविदा कह गईं. श्रीदेवी […]
बॉलीवुड की दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर इनदिनों अपनी आनेवाली फिल्म ‘धड़क’ के प्रमोशन में बिजी हैं. फिल्म में जाह्नवी के अलावा ईशान खट्टर भी मुख्य भूमिका में हैं. बेटी की इस फिल्म को लेकर श्रीदेवी काफी उत्साहित थीं लेकिन इसकी रिलीज से पहले ही वे इस दुनिया को अलविदा कह गईं. श्रीदेवी की कमी हमेशा खलेगी. हाल ही में जाह्नवी ने इस बात का खुलासा किया कि फिल्म सदमा देखने के बाद उन्होंने 2 दिनों तक श्रीदेवी से बात की थी.
नवभारतटाइम्स डॉट कॉम से हुई खास बातचीत में बताया,’ मुझे मम्मी की ‘सदमा’ फिल्म सबसे ज्यादा पसंद है. इसकी वजह है कि इस फिल्म में मम्मी खुद नहीं रोती है, बल्कि कमल हासन जी को रुलाती है.’
यहां भी पढ़ें : PHOTO: अब ऐसे दिखने लगे हैं फरदीन खान, कभी मोटापे की वजह से हुए थे ट्रोल
उन्होंने आगे बताया,’ मुझे ठीक से याद नहीं है कि मैं कितने साल की थी, शायद 8 या 9 साल की थी, तब मैंने पहली बार सदमा देखी थी, फिल्म देखने के बाद मैं गुस्से में थी और नाराज थी, इसलिए मैंने मम्मी से 2 दिन तक बात नहीं की थी…मुझे बहुत गुस्सा आ गया था वे फिल्म की आखिर में कमल जी को पहचान नहीं पाई थीं.’
नवभारतटाइम्स डॉट कॉम से बातचीत में जाह्नवी ने बताया,’ सदमा के अलावा मुझे मम्मी की बाकी फिल्मों को देखने में दिक्कत होती थी क्योंकि हर फिल्म में उनको रुलाया जाता है. मैंने कई बार चालबाज देखने की कोशिश की थी लेकिन उसमें एक किरदार को खूब रुलाया जाता है, इसलिए मैं उनकी फिल्में नहीं देख पाती थी, लेकिन सदमा इसलिये देख पाई क्योंकि पहली बार मम्मी किसी और को रुला रही थीं.’
यहां भी पढ़ें : VIDEO: सपना चौधरी का ऐसा मेकओवर, ‘लड़की ब्यूटीफुल’ गाने पर जबरदस्त डांस
मां श्रीदेवी से मिली सीख के बारे में जाह्नवी बताती है, मम्मी मुझे हमेशा कहती थी कि एक अच्छा इंसान होना जरूरी है. जब भी मैं शूट के लिए जाती थीं, वह बहुत क्लियर थीं कि यह सफर मेरा अपना होना चाहिए. मम्मी चाहती थीं कि मैं अपनी जगह खुद बनाऊं. वे हमेशा कहती थीं कि किसी करेक्टर को महसूस करके जिये और एक्टिंग मत करो.’
यहां भी पढ़ें : कौन हैं इंटरनेट की नयी सेंसेशन रेनी कुजूर, कभी ‘काली परी’ कहकर उड़ाया था मजाक
जाह्नवी की फिल्म ‘धड़क’ 20 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज़ हो रही है. फिल्म में आशुतोष राणा जाह्नवी के बेहद खूंखार पिता की भूमिका में नजर आयेंगे. इस फिल्म का निर्देशन शशांक खेतान ने किया है और फिल्म के निर्माता करण जौहर हैं.