रिश्‍तों में आयी नरमी, 17 साल बाद करण के साथ काम करेंगी करीना

मुंबई : बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर खान बॉलीवुड में कमबैक कर चुकी हैं और उनके हिस्से में एक और फिल्म आयी है. आपको बता दें कि करीब 17 साल बाद करीना कपूर करण जौहर के साथ काम करने जा रही हैं. करण और करीना के बीच कुछ समय से रिश्‍तों में खटास नजर आ रही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 18, 2018 8:23 AM

मुंबई : बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर खान बॉलीवुड में कमबैक कर चुकी हैं और उनके हिस्से में एक और फिल्म आयी है. आपको बता दें कि करीब 17 साल बाद करीना कपूर करण जौहर के साथ काम करने जा रही हैं. करण और करीना के बीच कुछ समय से रिश्‍तों में खटास नजर आ रही थी जिसके कारण दोनों एक साथ काम नहीं कर रहे थे, लेकिन अब फिर से करण ने उन्हें अपनी अगली फिल्म के लिए अप्रोच किया है.

खास बातचीत: बोलीं श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी- ममा जैसी बनने में मेरी जिंदगी कम पड़ जायेगी
जानकारी मिली थी कि करीना के साथ इसमें अक्षय कुमार भी होंगे. लेकिन इसी फिल्म में दो और नाम जुड़ गए हैं. अक्षय कुमार और करीना कपूर साथ में पहले भी कई फिल्मों में काम कर चुके हैं और अब करण की आने वाली फिल्म में फिर साथ दिखेंगे. पहले ये बात तय नहीं थी, लेकिन अब करण ने इस पर मुहर लगा दी है कि अक्षय और करीना साथ काम करेंगे. इसी के साथ करण ने ये भी बता दिया है कि फिल्म में दो और कलाकार जुड़ रहे हैं. अक्षय और करीना के साथ इस फिल्म में दिलजीत दोसांझ और कियारा आडवाणी भी काम करेंगे.
करण ने इस फिल्म के लिए उन दोनों को भी साइन कर लिया है. इस फिल्म का निर्देशन राज मेहता करने जा रहे हैं, जिसमें दो कपल्स के रिलेशनशिप के सफर को बयां किया जायेगा. फिल्म में अक्षय और करीना मैरिड कपल के रूप में नजर आ सकते हैं. ये एक ऐसे मैरिड कपल हैं जो अपनी फैमिली प्लानिंग का सपना दिल में संजोये हुए हैं.

Next Article

Exit mobile version