मदालसा संग यहां हनीमून मना रहे हैं मिथुन के बेटे महाक्षय, देखें तसवीर

मुंबई : रेप केस में फंसने के बाद मुश्किल में फंसे मिथुन चक्रवर्ती के बेटे महाक्षय की आखिरकार उनकी गर्लफ्रेंड मदालसा से विवाह रचाया. शादी के बाद महाअक्षय पत्नी मदालसा के साथ कैलिफोर्न‍िया में हनीमून मना रहे हैं. मदालसा ने महाक्षय के साथ तस्वीर शेयर करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा कि.. The first time […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 18, 2018 10:18 AM

मुंबई : रेप केस में फंसने के बाद मुश्किल में फंसे मिथुन चक्रवर्ती के बेटे महाक्षय की आखिरकार उनकी गर्लफ्रेंड मदालसा से विवाह रचाया. शादी के बाद महाअक्षय पत्नी मदालसा के साथ कैलिफोर्न‍िया में हनीमून मना रहे हैं. मदालसा ने महाक्षय के साथ तस्वीर शेयर करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा कि.. The first time I saw you, my heart whispered, “that’s the one!” 💕 and now I love being my husband’s wife 💝 ✨✨✨

यहां चर्चा कर दें कि शादी के बंधन में बंधे न्यूलीमैरिड कपल की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं. पहले दोनों की शादी 7 जुलाई को तय थी, लेकिन जब पुलिस की टीम जांच के लिए समारोह स्थल पर पहुंची तो शादी रद्द करनी पड़ी. मदालसा-महाक्षय की शादी कब और कहां हुई है. फिलहाल इसकी जानकारी अभी सामने नहीं आई है.

खबरों की मानें तो दोनों ने 10 जुलाई को शादी की थी. शादी की तस्वीरों में मदालसा रेड एंड ऑरेंज कलर के लहंगे में नजर आयीं जबकि महाक्षय ने गोल्डन कलर का कुर्ता पहना था.

Next Article

Exit mobile version