14.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुझे और सारा अली खान को एक-दूसरे के खिलाफ खड़ा किया जाना दुर्भाग्यपूर्ण: जाह्नवी कपूर

नयी दिल्ली : आगामी फिल्म ‘ धड़क’ से बॉलीवुड में कदम रखने वाली जाह्नवी कपूर ने कहा है कि एक दर्शक के तौर पर वह नये चेहरे देखने को लेकर उत्सुक हैं लेकिन यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि उन्हें और एक अन्य अभिनेत्री सारा अली खान को एकदूसरे के खिलाफ खड़ा किया जा रहा है. दिवंगत […]

नयी दिल्ली : आगामी फिल्म ‘ धड़क’ से बॉलीवुड में कदम रखने वाली जाह्नवी कपूर ने कहा है कि एक दर्शक के तौर पर वह नये चेहरे देखने को लेकर उत्सुक हैं लेकिन यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि उन्हें और एक अन्य अभिनेत्री सारा अली खान को एकदूसरे के खिलाफ खड़ा किया जा रहा है. दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी की पुत्री जाह्नवी शशांक खेतान निर्देशित फिल्म ‘धड़क’ से आज बॉलीवुड में कदम रखने जा रही हैं.

सैफ अली खान की बेटी सारा फिल्म ‘केदारनाथ’ से बॉलीवुड में प्रवेश कर रही हैं. सारा की फिल्म ‘केदारनाथ’ इसी साल रिलीज होगी. 21 वर्षीया जाह्नवी को सारा से काफी उम्मीदें हैं.

जाह्नवी ने कहा,’ मैं वास्तव में कई चेहरे और नयी प्रतिभाएं देखकर बहुत रोमांचित हूं. मुझे प्रसन्नता है कि मैं सारा को पहले से जानती हूं. मेरा मानना है कि वह बहुत आकर्षक हैं , जिंदादिल और ऊर्जा से भरी हुई हैं. मैं इसे देखने के लिए बहुत रोमांचित हूं कि वह क्या पेश करती हैं.’

2018 के नये चेहरों का वर्ष होने के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने खुलासा किया कि उनसे अक्सर सारा के साथ उनकी ‘प्रतिस्पर्धा ‘ के बारे में पूछा जाता है. उन्होंने कहा, ‘ पिछले एक महीने के दौरान मुझसे प्रतिस्पर्धा के बारे में काफी पूछा गया है. मुझे यह अजीब लगता है क्योंकि इशान खट्टर से यह नहीं पूछा जाता. मेरा मानना है कि ऐसा इसलिए कि मैं एक लड़की हूं …’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें