कोचडयान थी मेरे लिए कठिन फिल्म : रहमान
मुबई:ऑस्कर विजेता व सुप्रसिद्ध संगीतकार एआर रहमान ने माना है कि उनके लिए रजनीकांत की फिल्म कोचडयान का संगीत तैयार करना एक कठिन कार्य था. चूंकि उन्हें फिल्म बहुत पेचीदा लगी. साथ ही फिल्म बिल्कुल अलग तकनीक पर बनी है. सो, रहमान को इसे समझने में काफी वक्त लगा. उन्होंने कहा कि उन्हें कहा गया […]
मुबई:ऑस्कर विजेता व सुप्रसिद्ध संगीतकार एआर रहमान ने माना है कि उनके लिए रजनीकांत की फिल्म कोचडयान का संगीत तैयार करना एक कठिन कार्य था. चूंकि उन्हें फिल्म बहुत पेचीदा लगी. साथ ही फिल्म बिल्कुल अलग तकनीक पर बनी है. सो, रहमान को इसे समझने में काफी वक्त लगा. उन्होंने कहा कि उन्हें कहा गया था कि फिल्म में तड़कते गाने नहीं होने चाहिए. फिल्म की तकनीक, फिल्म के मूड के अनुसार संगीत तैयार करना एक कठिन काम था. लेकिन पूरी टीम ने इसे भलिभांति निभाया.