पिता में एक्स फैक्टर, मुझमें नहीं: टाइगर

अपनी पहली फिल्म हीरोपंती के प्रदर्शन के बाद टाइगर श्रॉफ खुश हैं कि अब लोग उनकी तुलना उनके पिता जैकीश्रॉफ से नहीं कर रहे हैं. उन्हें लगता है कि उनके पिता में एक्स फैक्टर है. टाइगर ने एक साक्षात्कार के दौरान अपनी पहली फिल्म के प्रदर्शन के बाद के अनुभवों को साझा किया. प्रस्तुत है […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 30, 2014 8:56 AM

अपनी पहली फिल्म हीरोपंती के प्रदर्शन के बाद टाइगर श्रॉफ खुश हैं कि अब लोग उनकी तुलना उनके पिता जैकीश्रॉफ से नहीं कर रहे हैं. उन्हें लगता है कि उनके पिता में एक्स फैक्टर है. टाइगर ने एक साक्षात्कार के दौरान अपनी पहली फिल्म के प्रदर्शन के बाद के अनुभवों को साझा किया. प्रस्तुत है साक्षात्कार के प्रमुख अंश.

* समीक्षाओं में आपकी तारीफ हुई है, फिल्म की नहीं

हां, मुझे मिले-जुले एहसास हो रहे हैं. मैं टीम के साथ चलने वाला हूं, इसलिए मैं फिल्म की सराहना पसंद करता, लेकिन दूसरी ओर मैंने फिल्म के लिए बहुत मेहनत की थी इसलिए मैं बहुत चिंतामुक्त महसूस कर रहा हूं.

* आप हमेशा मेहनती और अनुशासित रहे है?

हां, लेकिन मैंने हीरोपंती जितनी मेहनत पहले कभी नहीं की.

* फिल्म को लेकर की गयी आलोचना अनुचित है?

जो कहा या लिखा जा रहा है, उसकी वैधता आंकनेवाला मैं कोई नहीं हूं. इस उद्योग में कोई दूसरे को सफल होते नहीं देख सकता. लेकिन मेरे लिए दूसरों की असफलता की चाहत व्यावहारिक नहीं है.

* क्या आप निंदा से बाहर आ चुके हैं?

किसी को नहीं पता होता कि दर्शक क्या पसंद करेंगे और क्या नहीं? मुझे खुद को साबित करने के लिए कड़ी मेहनत करनी है. बतौर अभिनेता मेरे पिता में एक्स फैक्टर (विशेष प्रतिभा) है. मेरे साथ ऐसा नहीं है, मैं बस मेहनत कर सकता हूं और अच्छे की उम्मीद कर सकता हूं.

* क्या आप पिता से तुलना होने के लिए सजग थे?

मुझे उनसे तुलना होने का बहुत डर था. मैं चाहता था कि दर्शक मुझे खुद को साबित करने का मौका दें कि मैं अपने पिता से बिल्कुल अलग हूं. किस्मत से हीरोपंती देखने के बाद किसी ने उनसे मेरी तुलना नहीं की.

* आपको अपने पिता की तरह मेहनत नहीं करनी पड़ी होगी?

हां, मेरी यात्रा सरल रही, क्योंकि मैं एक अभिनेता का बेटा था. मेरे लिए दरवाजे खुले थे, लेकिन दूसरी ओर मुझसे बहुत ज्‍यादा उम्‍मीदें भी थीं.

Next Article

Exit mobile version