मॉब लिंचिंग पर भड़का ऋषि कपूर का गुस्‍सा, कहा- लोगों को मारने वाली भीड़ दंगाई है

भारत में बढ़ रही मॉब लिंचिंग की घटनाओं ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है. मॉब लिंचिंग ने फिर देश की राजनीति में तूफ़ान पैदा कर दिया है. हाल ही में बॉलीवुड एक्‍टर ऋषि कपूर ने मॉब लिंचिंग पर कड़ी आपत्ति जताई है. अपनी आनेवाली फिल्‍म ‘मुल्‍क’ के प्रमोशन के दौरान ऋषि कपूर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 25, 2018 10:29 AM

भारत में बढ़ रही मॉब लिंचिंग की घटनाओं ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है. मॉब लिंचिंग ने फिर देश की राजनीति में तूफ़ान पैदा कर दिया है. हाल ही में बॉलीवुड एक्‍टर ऋषि कपूर ने मॉब लिंचिंग पर कड़ी आपत्ति जताई है. अपनी आनेवाली फिल्‍म ‘मुल्‍क’ के प्रमोशन के दौरान ऋषि कपूर ने कहा कि लोगों को मारने वाली भीड़ दंगाई है. ऋषि कपूर ने एक एक्‍सक्‍लूसिव इंटरव्यू में कहा कि, देश मे इनदिनों ऐसी घटनाओं का होना बेहद दुर्भाग्‍यपूर्ण है.’

ऋषि कपूर ने इंडिया टीवी को बताया,’ लोगों को मारने वाली भीड़ दंगाई है. देश में इनदिनों ऐसी घटनाओं को होना बेहद दुर्भाग्‍यपूर्ण है. लिंचिंग है क्या?’

उन्‍होंने आगे कहा,’ दरअसल, एक आदमी से निपट लिया जाता है, लेकिन जब 10 लोग हो जाते हैं जो दादागीरी आ ही जाती है और 10 लोग एक आदमी को मार रहे हैं, यह दरअसल, दंगा और बदमाशी है. यह बेहद दुर्भाग्‍यपूर्ण है.’

ऋषि ने लेफ्ट विंग और राइट विंग के नाम पर होनेवाली राजनीति पर कहा,’ मेरे दादा पृथ्‍वीराज कपूर ने पठान नाम का प्‍ले किया था, ये उनदिनों काफी सेक्‍यूलर प्‍ले था. हमें हमारे परिरवालों ने यह सब सिखाया है. जो गलत है वो गलत है, इसमें राइट विंग और लेफ्ट विंग वाली कोई बात नहीं है.’

वहीं अभिनेत्री तापसी पन्‍नू ने कहा,’ हमें पांचवी कक्षा से समझाया जाता है कि भारत एक संप्रभु, धर्मनिरपेक्ष राष्‍ट्र है. लेकिन इसके बाद जब अब असल दुनिया में कदम रखते हैं तो समझ नहीं आता कि जो पढ़ा था वो सही था या फिर जो सामने चल रहा है वह सही है.’

बता दें कि डायरेक्टर अनुभव सिन्हा की ऋषि कपूर और तापसी पन्नू स्टारर फिल्म मुल्क एक कोर्टरूम ड्रामा है. जो 3 अगस्त को रिलीज होगी.

Next Article

Exit mobile version