दीपिका पादुकोण ने बताई रणबीर से ब्रेकअप की वजह!

दीपिका पादुकोण और रणबीर कपूर की राहें अलग हो चुकी हैं. कभी दोनों बी-टाउन के खूबसूरत कपल्‍स में शुमार किये जाते थे. दोनों लंबे समय तक एकदूसरे के साथ रिलेशनशिप में रहे और फिर अचानक दोनों के ब्रेकअप की खबरें आईं. हाल ही में दीपिका पादुकोण ने एक इंटरव्यू में खुलासा कि इस ब्रेकअप की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 25, 2018 1:30 PM

दीपिका पादुकोण और रणबीर कपूर की राहें अलग हो चुकी हैं. कभी दोनों बी-टाउन के खूबसूरत कपल्‍स में शुमार किये जाते थे. दोनों लंबे समय तक एकदूसरे के साथ रिलेशनशिप में रहे और फिर अचानक दोनों के ब्रेकअप की खबरें आईं. हाल ही में दीपिका पादुकोण ने एक इंटरव्यू में खुलासा कि इस ब्रेकअप की वजह क्‍या थी. हालांकि दीपिका पादुकोण ने रणबीर का नाम लिये बिना अपने रिश्‍ते के टूटने का दर्द बयां किया.

दीपिका ने एक इंटरव्यू में बताया,’ मैंने उसे रंगे हाथों पकड़ा था, यही वो वक्‍त था जब मैंने सारे इमोशन भूलकर अलग होने का फैसला किया.’ दीपिका ने बताया कि उन्‍होंने रिलेशन में रहते हुए किसी को धोखा नहीं दिया.

दीपिका ने बताया कि, किसी भी रिश्‍ते में पर्सनल होने का मतलब फिजिकल होना नहीं है, बल्‍क‍ि भावनाओं का होना बहुत जरूरी है. मैं ऐसा सोचती हूं. सबकी सोच ऐसी हो ऐसा जरूरी नहीं है. जब मैं रिलेशन में थी मुझे कई लोगों ने कहा वो तुम्‍हें धोखा दे रहा है. मैं इस बात का जानती थी लेकिन उसने मेरे सामने रिश्‍ते की भीख मांगी तो मैंने दूसरा मौका दिया. लेकिन इसके बावजूद एक दिन मैंने उसे रंगे हाथों पकड़ा.’

दीपिका ने कहा,’ मैंने कभी रिलेशन में रहते हुए किसी को धोखा नहीं दिया क्‍योंकि यही करना है कि तो अच्‍छा है मैं सिंगल रहूं.’ दीपिका ने राज पर से पर्दा उठाते हुए कहा,’ जब उसने मुझे पहली बार धोखा दिया तो मुझे लगा हमारे रिश्‍ते में कोई बात सही नहीं रही होगी, तभी ऐसा हुआ. लेकिन जब धोखा देना किसी की आदत हो जाये तो आप रिश्ते में सब देने के बाद भी हार जाते हैं. ब्रेकअप के बाद कई दिनों तक मैं रोती रही थी. समय बीतने के साथ मैं बेहतर इंसान बनी और आगे बढ़ गई.’

बता दें कि दीपिका और रणबीर कपूर साल 2007 में फिल्‍म ‘बचना ए हसीनों’ के दौरान करीब आये थे. उन्‍होंने गले में रणबीर के नाम का टैटू भी बनवाया था. दीपिका इनदिनों रणवीर सिंह को डेट कर रही हैं. वहीं रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की लिंकअप की खबरें आ रही है.

Next Article

Exit mobile version