ज्यादा समृद्ध है दक्षिण भारतीय सिनेमा : सोनाक्षी सिन्हा

मुंबई: जल्दी ही सुपरस्टार रजनीकांत के साथ ‘लिंग’ फिल्म से तमिल सिनेमा में कदम रख रहीं अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा का कहना है कि दक्षिण भारतीय सिनेमा रचनात्मक रुप से ज्यादा समृद्ध है इसलिए वह इसमें काम चाहती हैं. सोनाक्षी ने कहा, ‘‘दबंग रिलीज होने के बाद से ही मुङो दक्षिण भारतीय फिल्मों की पेशकश हो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 30, 2014 8:59 PM

मुंबई: जल्दी ही सुपरस्टार रजनीकांत के साथ ‘लिंग’ फिल्म से तमिल सिनेमा में कदम रख रहीं अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा का कहना है कि दक्षिण भारतीय सिनेमा रचनात्मक रुप से ज्यादा समृद्ध है इसलिए वह इसमें काम चाहती हैं.

सोनाक्षी ने कहा, ‘‘दबंग रिलीज होने के बाद से ही मुङो दक्षिण भारतीय फिल्मों की पेशकश हो रही है लेकिन यहां की फिल्मों में व्यस्त होने के कारण मैं उन्हें स्वीकार नहीं कर पा रही थी. लेकिन इसबार मैं दक्षिण भारतीय फिल्मों की दुनिया में कदम रख रही हूं क्योंकि रचनात्मक रुप से वह बहुत समृद्ध हैं और वह बहुत अच्छी फिल्में बनाते हैं.. मैं भी इस नई दुनिया का हिस्सा बनना चाहती थी.’’

उन्होंने कहा, ‘‘तमिल सिनेमा में मैं इससे बेहतर शुरुआत की आशा नहीं कर सकती थी. यहां बॉलीवुड में मैंने सुपरस्टार सलमान खान के साथ दंबग से शुरुआत की तो दक्षिण में सुपरस्टार रजनीकांत के साथ. मैं बहुत खुश हूं.’’ तमिल सिनेमा के सुपरस्टार और सह-कलाकार रजनीकांत के बारे में सोनाक्षी का कहना है, ‘‘रजनी सर की लोकप्रियता इतनी ज्यादा है कि शूटिंग लोकेशन पर हमेशा कुछ प्रशंसक होते ही थे. वह बहुत अच्छे व्यक्ति और अभिनेता हैं. वह बहुत बडे सुपरस्टार हैं लेकिन बेहद विनम्र भी हैं. वह सभी से बहुत प्रेम से बातचीत करते हैं.’’

Next Article

Exit mobile version