पाकिस्तान में भी रिलीज होगी फिल्मिस्तान
मुंबई:एक तरफ जहां हाल ही में प्रधानमंत्री पद की शपथ ले चुके नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान के साथ भारत के रिश्तों में मिठास घोलने के लिए अपने शपथ ग्रहण समारोह में पाकिस्तान के प्रधानमंक्षी नवाज शरीफ को आमंत्रित किया था, वहीं फिल्मिस्तान के निर्देशक नितिन कक्कड़ अपनी तरफ से भारतीय फिल्मों के जरिये पाकिस्तान को […]
मुंबई:एक तरफ जहां हाल ही में प्रधानमंत्री पद की शपथ ले चुके नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान के साथ भारत के रिश्तों में मिठास घोलने के लिए अपने शपथ ग्रहण समारोह में पाकिस्तान के प्रधानमंक्षी नवाज शरीफ को आमंत्रित किया था, वहीं फिल्मिस्तान के निर्देशक नितिन कक्कड़ अपनी तरफ से भारतीय फिल्मों के जरिये पाकिस्तान को रिझाने में लगे हैं. नितिन ने अपनी नेशनल अवार्ड विनिंग फिल्म फिल्मिस्तान में दिखाने की कोशिश की है.
सूत्रों की मानें तो नवनिर्वाचित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से उठाये इस कदम के साथ ही नितिन ने इसे सही समय मानते हुए फिल्म प्रमोशन का जो हथकंडा अपनाया है वह काबिले गौर है. सिर्फ यही नहीं, फिल्म रिलीज के लिए यह समय पूरी तरह से उपयुक्त है. यही वजह है कि नितिन ने एक कदम आगे बढ़ते हुए अपनी फिल्म को भारत के साथ पाकिस्तान में रिलीज करवाने की कवायद तेज कर दी है. खबर है कि नितिन ने इस फिल्म के लिए पाकिस्तानी डिस्ट्रीब्यूटर्स से बात भी कर ली है. राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्म फिल्मीस्तान के निर्देशक नितिन कक्कड़ से जब बात की गयी तो उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि हमारी यह फिल्म पाकिस्तान में भी रिलीज हो जाए और इसके लिए हम काफी कोशिश कर रहे हैं.