मुंबई:दर्शकों के लिए एआर मुरु गदास की फिल्म हॉलीडे में नजर आनेवाले चिराग सेठी भले ही नया चेहरा हों लेकिन सच तो यह है कि यह चिराग की पहली नहीं बल्कि चौथी फिल्म है. हॉलिडे के अलावा चिराग, एआर मुरु गदास की तमिल फिल्म थुपाकी में भी उसी किरदार में नजर आ चुके हैं जो किरदार उन्होंने हॉलिडे में निभाया है.
हॉलिडे में सिद्धार्थ की भूमिका निभा रहे चिराग सेठी अपने को स्टार अक्षय कुमार से काफी प्रभावित हैं. तो क्या अपने एक्शन सीन के लिए चिराग ने एक्शन में माहिर खिलाड़ी अक्षय से कोई टिप्स ली थी? इस सवाल के जवाब में वह कहते हैं कि अक्षय सर अगर मुङो टिप्स देते तो इससे अच्छी बात कोई और हो ही नहीं सकती थी लेकिन जिस तरह का मार्शियल आर्ट्स का उनका बैकग्राउंड है उसमें मेरा यह एक्शन बहुत छोटा था. हालांकि जिस सीन में मैंने उनके साथ एक्शन किया है तो मैंने देखा है कि वह काफी स्पॉंटेनियस हैं. एक्शन के अलावा डायलॉग बोलते वक्त भी उनका रु बाब काबिले गौर होता है.
अक्षय सुपरस्टार हैं. स्टारडम का उनका जो ऑरा है वह कोई बीट नहीं कर सकता. मेरा मानना है उनकी शख्सियत की तुलना बॉलीवुड के किसी भी अन्य हीरो से नहीं की जा सकती. हमारे यहां कई और एक्शन हीरो हैं लेकिन अक्षय अपने आपमें अनोखे हैं. हालांकि वह काफी व्यस्त हैं सो उनसे बात करने का अधिक मौका मुङो नहीं मिला फिर भी जब कभी वह साथ होते तो इस तरह हंसी-मजाक करते जैसे वह हमारे बड़े भाई हों.