Confirm: कैटरीना कैफ ने प्रियंका चोपड़ा को किया रिप्लेस, ”भारत” में सलमान संग दिखेंगी
प्रियंका चोपड़ा अमेरिका सिंगर निक जोनास संग अपनी सगाई को लेकर सुर्खियों में बनी हुई है. लेकिन इस बीच प्रियंका चोपड़ा के फिल्म ‘भारत’ को छोड़ने की खबर ने भी सबको चौंकाया. सलमान खान और प्रियंका इस फिल्म में लंबे समय बाद एकसाथ नजर आनेवाले थे. लेकिन अचानक प्रियंका ने इस फिल्म से हाथ खींच […]
प्रियंका चोपड़ा अमेरिका सिंगर निक जोनास संग अपनी सगाई को लेकर सुर्खियों में बनी हुई है. लेकिन इस बीच प्रियंका चोपड़ा के फिल्म ‘भारत’ को छोड़ने की खबर ने भी सबको चौंकाया. सलमान खान और प्रियंका इस फिल्म में लंबे समय बाद एकसाथ नजर आनेवाले थे. लेकिन अचानक प्रियंका ने इस फिल्म से हाथ खींच लिये जिसका कारण निक जोनास संग उनकी सगाई को बताया गया. अब ‘भारत’ के निर्देशक अली अब्बास जफर को नयी अदाकारा मिल गई हैं.
प्रियंका चोपड़ा के फिल्म छोड़ने के बाद अब कैटरीना कैफ को इस फिल्म के लिए चुन लिया गया है. फिल्म अगले साल ईद पर रिलीज होगी.सलमान और कैटरीना साल 2017 में फिल्म ‘टाईगर जिंदा है’ में साथ नजर आये थे.
अली अब्बास जफर निर्देशक एक बार फिर इस जोड़ी के साथ काम करने को उत्साहित हैं. अली ने एक बयान में कहा, ‘मैं ‘भारत’ में सलमान और कैटरीना के साथ एकबार फिर काम करने को लेकर उत्साहित हूं. हमने पहले भी एकसाथ अच्छा काम किया है और एक बार फिर दोनों के साथ काम करना मजेदार होगा.’
निर्देशक ने कहा, ‘कैटरीना आखिरी समय में फिल्म का हिस्सा बनी हैं और प्रतिभाशाली अदाकारा के साथ एकबार फिर काम करना दिलचस्प होगा.’ अली ने हाल ही में ट्वीट कर प्रियंका चोपड़ा के फिल्म छोड़ने की जानकारी दी थी और कहा था कि उन्होंने ‘‘खास वजह’ से यह फिल्म छोड़ी है. प्रियंका के अमेरिकी गायक निक जोनस से सगाई करने की खबरें चर्चा में बनी हुई है.
सलमान खान और अभिनेत्री दिशा पटानी फिल्म की शूटिंग शुरु कर चुके हैं. कैटरीना सितंबर में फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगी. अतुल अग्निहोत्री ‘भारत’ के निर्माता हैं और यह दक्षिण कोरियाई फिल्म ‘ओडे टू माय फादर’ का रूपांतरण है.