मीका सिंह के घर में चोरी, 1 लाख कैश और 2 लाख का सोना गायब, FIR दर्ज

बॉलीवुड सिंगर मीका सिंह के मुंबई वाले घर पर चोरी की वारदात सामने आई है. मीका के घर में 3 लाख रुपये की चोरी हुई है जिसमें 1 लाख रुपये कैश और दो लाख रुपये का सोना शामिल है. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मीका सिंह के मैनेजर ने ओशिवारा पुलिस स्‍टेशन में मामला […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 31, 2018 8:18 AM

बॉलीवुड सिंगर मीका सिंह के मुंबई वाले घर पर चोरी की वारदात सामने आई है. मीका के घर में 3 लाख रुपये की चोरी हुई है जिसमें 1 लाख रुपये कैश और दो लाख रुपये का सोना शामिल है. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मीका सिंह के मैनेजर ने ओशिवारा पुलिस स्‍टेशन में मामला दर्ज कराया है. सिंगर का कहना है कि घर से कैश और सोना चोरी हुआ है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

सीसीटीवी फुटेज के मुताबिक, सोमवार शाम के करीग 3 से 4 बजे के बीच चोरी की यह वारदात हुई है. ऐसे में पुलिस मीका के घर काम करने वालों के अलावा इस बीच उनके घर आने-जाने वालों से इस संबंध में पूछताछ कर रही है.

वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक शैलेश पासालवाड़ ने बताया कि, सिंह के प्रबंधक ने रविवार को पुलिस से शिकायत की कि पश्चिमी उपनगर ओशिवारा में गायक के घर से एक लाख रुपये नकद और दो लाख रुपये मूल्य के 75 ग्राम स्वर्णाभूषण की चोरी हो गयी.

इस शिकायत के आधार पर ओशिवारा पुलिस ने सिंह के सहयोगी एक पियानो कलाकार के विरुद्ध मामला दर्ज किया है. यह पियानो कलाकार सालों से सिंह के साथ काम कर रहा है. एक अन्य अधिकारी ने बताया कि पुलिस सिंह की बिल्डिंग के सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है जिसमें संबंधित पियानो कलाकार चोरी के वक्त परिसर में घुसते और निकलते हुए नजर आ रहा है. संदिग्ध की तलाश की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version