प्रियंका चोपड़ा ने ”भारत” छोड़ी, इस हॉलीवुड फिल्‍म में आ सकती हैं नजर

लॉस एंजिलिस : प्रियंका चोपड़ा की क्रिस प्रैट अभिनीत ‘काऊब्वॉय निंजा वाइकिंग’ में मुख्य किरदार निभाने के लिए यूनिवर्सल पिक्चर्स के साथ बातचीत चल रही है. डेडलाइन की खबर के मुताबिक, यह फिल्म एजे लिबरमैन के इसी नाम वाले उपन्यास पर आधारित है. यह फिल्म एक मनोचिकित्सक डॉ. सेबेस्टियन घिसलेन द्वारा गठित खुफिया रोधी इकाई […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 31, 2018 12:17 PM

लॉस एंजिलिस : प्रियंका चोपड़ा की क्रिस प्रैट अभिनीत ‘काऊब्वॉय निंजा वाइकिंग’ में मुख्य किरदार निभाने के लिए यूनिवर्सल पिक्चर्स के साथ बातचीत चल रही है. डेडलाइन की खबर के मुताबिक, यह फिल्म एजे लिबरमैन के इसी नाम वाले उपन्यास पर आधारित है. यह फिल्म एक मनोचिकित्सक डॉ. सेबेस्टियन घिसलेन द्वारा गठित खुफिया रोधी इकाई के ईद-गिर्द घूमती है जो कई व्यक्तित्व वाले एजेंटों का रूपांतरण करते हैं.

फिल्म का निर्देशन मैकलारेन करेंगे जो प्रमुख टीवी सीरीज जैसे कि ‘‘गेम्स ऑफ थ्रॉन्स’, ‘‘वेस्टवर्ल्ड’, ‘‘द लेफ्टओवर्स’ और ‘‘द ब्रेकिंग बैड’ के एपिसोड्स के निर्देशन लिए जाने जाते हैं.

फिल्म की पटकथा डैन माजीयू, रयान एंगल, क्रेग माजिन, पॉल वर्निक और डेविड रीस ने लिखी है. हॉलीवुड में प्रियंका को ‘क्वांटिको’ और ‘बेवॉच’ में निभाई भूमिका के लिए जाना जाता है.

प्रियंका चोपड़ा अमेरिका सिंगर निक जोनास संग अपनी सगाई को लेकर सुर्खियों में बनी हुई है. लेकिन इस बीच प्रियंका चोपड़ा के फिल्‍म ‘भारत’ को छोड़ने की खबर ने भी सबको चौंकाया. सलमान खान और प्रियंका इस फिल्‍म में लंबे समय बाद एकसाथ नजर आनेवाले थे. लेकिन अचानक प्रियंका ने इस फिल्‍म से हाथ खींच लिये जिसका कारण निक जोनास संग उनकी सगाई को बताया गया.

हालांकि अब भारत के लिए कैटरीना कैफ को चुन लिया गया है.

Next Article

Exit mobile version