VIDEO: शादी की खबरों के बीच फ्लोरिडा में छुट्टियां मनाते दिखे रणवीर-दीपिका

दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं. कहा जा रहा है कि दोनों इस साल के अंत तक विवाह बंधन में बंध जायेंगे. खबर है कि दोनों नवंबर में शादी करेंगे और दोनों के परिवारवाले जोर शोर से शादी की तैयारियों में जुटे हैं. दोनों ने शादी के लिए इटली के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 2, 2018 8:29 AM

दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं. कहा जा रहा है कि दोनों इस साल के अंत तक विवाह बंधन में बंध जायेंगे. खबर है कि दोनों नवंबर में शादी करेंगे और दोनों के परिवारवाले जोर शोर से शादी की तैयारियों में जुटे हैं. दोनों ने शादी के लिए इटली के लेक कोमो लोम्बार्डी को चुना है. हाल ही में दीपिका और रणवीर के कुछ फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं जिसमें दोनों एकदूसरे का हाथ थामे घूमते नजर आ रहे हैं.

दीपिका और रणवीर अमेरिका के फ्लोरिडा में छुट्टियां बीता रहे हैं. कहा जा रहा है दोनों घूमने-फिरने के साथ-साथ शादी की शॉपिंग भी कर रहे हैं. दोनों सितारे कैजुअल लुक में नजर आ रहे हैं.

इस कपल के करीबी सूत्र ने Spotboye.com को बताया, ‘दीपिका और रणवीर फ्लोरिडा में शॉपिंग कर रहे हैं. दरअसल दोनों एक्‍टर्स इस समय बिजी शेड्यूल से गुजर रहे हैं.’ बता दें कि वीडियो में दीपिका और रणवीर के साथ उनकी बहन अनीषा पादुकोण भी नजर आ रही हैं.

बताया गया कि इस कपल ने शादी के लिए लेक कोमो, लोम्‍बार्डी को चुना है. कहा जा रहा है कि दीपिका और रणवीर ने इस जगह को प्राकृतिक सुंदरता के कारण चुना है. लेक कोमा इटली को एक फेमस टूरिस्‍ट डेस्टिनेशन के तौर पर जाना जाता है. फिल्‍मफेयर की रिपोर्ट के मुताबिक, दीपिका और रणवीर 10 नवंबर 2018 को शादी के बंधन में बंध जायेंगे. शादी दक्षिण भारतीय रीति-रीवाज से होगी.

बताया जा रहा है कि जब दोनों श्रीलंका गये थे उसी दौरान उनका रोका हो गया था. हालांकि दीपिका और रणवीर ने शादी और रोका को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है.

Next Article

Exit mobile version