सोनाली बेंद्रे के पति ने बताया- अब कैसी है अभिनेत्री की तबीयत ?

सोनाली बेंद्रे हाई-ग्रेड कैंसर से जूझ रही हैं. कुछ दिनों पहले कुछ टेस्‍ट करवाने के बाद इस बीमारी के बारे में पता चला. डॉक्‍टर की सलाह के बाद वे न्‍यूयॉर्क में उनका इलाज चल रहा है. उन्‍होंने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी थी. सोनाली को कैंसर होने की खबर से इंडस्‍ट्री और उनके फैंस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 3, 2018 8:40 AM

सोनाली बेंद्रे हाई-ग्रेड कैंसर से जूझ रही हैं. कुछ दिनों पहले कुछ टेस्‍ट करवाने के बाद इस बीमारी के बारे में पता चला. डॉक्‍टर की सलाह के बाद वे न्‍यूयॉर्क में उनका इलाज चल रहा है. उन्‍होंने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी थी. सोनाली को कैंसर होने की खबर से इंडस्‍ट्री और उनके फैंस शॉक्‍ड हैं. हालांकि सोनाली एक फाइटर की तरह इस बीमारी से लड़ रही है. वहीं सोनाली की हेल्‍थ की अपडेट देने के लिए सोनाली के पति गोल्‍ड बहल ने ट्वीट किया है.

गोल्‍ड बहल ने ट्वीट किया,’ सोनाली के लिए प्यार और समर्थन के लिए धन्यवाद… वह स्थिर है और बिना किसी जटिलताओं के उपचार का पालन कर रही हैं. यह एक लंबी यात्रा है लेकिन हमने सकारात्मक शुरुआत की है.’

हाल ही में सोनाली की ननद सृष्टि बहल ने spotboye.com को बताया था कि वे पहले से बेहतर हैं और वे काफी स्ट्रॉन्ग हैं. सोनाली सोशल मीडिया पर लगातार एक्टिव है और अपनी हेल्‍थ से जुड़ी जानकारियां शेयर करती रहती हैं. मेटास्टेटिक कैंसर से जंग और कीमोथेरपी में उनके परिवार का भी भरपूर सपॉर्ट मिल रहा है. हाल ही में सोनाली ने बताया था कि उनका बेटा रणवीर ने धैर्यपूर्वक उनका साथ दे रहा है. वे इनदिनों उसके साथ समय बिता रही हैं.

सोनाली बेंद्रे ने बताया था कि उन्हें ‘हाई ग्रेड कैंसर’ है और उनका न्यूयॉर्क में इलाज चल रहा है. हाई ग्रेड कैंसर ऐसा कैंसर होता है जिसमें कैंसर कोशिकाएं बहुत तेजी से बढ़ती और फैलती हैं. एक भावुक बयान में सोनाली ने कहा था कि कैंसर फैलता गया जिसका ‘हमें सचमुच पता नहीं चला.’ ट्रीटमेंट के लिए सोनाली अपने बाल भी कटवा चुकी है जिसका वीडियो उन्‍होंने शेयर किया था.

Next Article

Exit mobile version