profilePicture

क्‍या अभिषेक बच्‍चन ने इस वजह से छोड़ी ”पलटन”!

अभिषेक बच्‍चन इनदिनों सुर्खियों में बने हुए हैं. पिछले कुछ समय से वे सिल्‍वर स्‍क्रीन से दूर हैं. हाल ही में अभिषेक ने जेपी दत्‍ता की फिल्‍म ‘पलटन’ साइन की थी लेकिन शूटिंग के एक दिन पहले ही उन्‍होंने फिल्‍म छोड़ दी. इस बारे में बात करते हुए हाल ही में एक प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 4, 2018 11:54 AM
an image

अभिषेक बच्‍चन इनदिनों सुर्खियों में बने हुए हैं. पिछले कुछ समय से वे सिल्‍वर स्‍क्रीन से दूर हैं. हाल ही में अभिषेक ने जेपी दत्‍ता की फिल्‍म ‘पलटन’ साइन की थी लेकिन शूटिंग के एक दिन पहले ही उन्‍होंने फिल्‍म छोड़ दी. इस बारे में बात करते हुए हाल ही में एक प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में जेपी दत्‍ता भड़क गये. उन्‍होंने कहा कि अभिषेक बच्‍चन ने पलटन बिना बताये क्‍यों छोड़ी यह तो बच्‍चन परिवार ही जाने. मुझे नहीं पता क्‍या हुआ है और उन्‍हें क्‍या चाहिये था.

अभिषेक बचचन ने पलटन साइन की तो सभी बेहद खुश थे. बताया जाता जाता है कि इससे पहले जो भी स्क्रिप्‍ट अभिषेक तक पहुंचती थी उसे ऐश्‍वर्या रिजेक्‍ट कर देती थीं. आखिरकार ‘पलटन’ अभिषेक ने साइन कर ली.

ऐसे में अचानक जब अभिषेक ने पलटन छोड़ी तो सबका सवाल ही था कि ऐसा क्‍यों ? कहा जा रहा है कि अभिषेक को अपना किरदार का स्‍क्रीन टाइम, सोनू सूद से कम लगा. उन्‍हें ये नागवार गुजरा. हालांकि जेपी दत्‍ता ने उन्‍हें समझाया कि भले ही स्‍क्रीन टाइम कम हो लेकिन उनका किरदार ज्‍यादा दमदार है. लेकिन अभिषेक बच्‍चन नहीं माने और उनकी जगह हर्षवर्धन राणे को साइन फाइनल किया गया.

अब जेपी दत्‍ता ने मीडिया के सामने यह कह दिया है कि बच्‍चन परिवार ही जाने. ऐसे में कहा जा रहा है कि पूरा बच्‍चन परिवार नहीं चाहता था कि अभिषेक इस फिल्‍म में काम करें. शायद इसीलिए फिल्‍म साइन करने के बावजूद, शूटिंग से एक दिन पहले अभिषेक बच्‍चन ने बिना बताये इस फिल्‍म से किनारा कर लिया. बताया जा रहा है कि अमिताभ बच्‍चन ने जेपी दत्‍ता को फोन कर बताया कि अभिषेक शूट पर नहीं आयेंगे.

गौरतलब है कि जेपी दत्‍ता ने रिफ्यूजी फिल्‍म से अभिषेक को लॉन्‍च किया था. इसके बाद दोनों ने ‘एलओसी कारगिल’ और ‘उमराव जान’ जैसी फिल्‍मों में काम किया था.

Next Article

Exit mobile version