अजय ने काजोल को दिया नया तोहफा
बॉलीवुड की बेहतरीन अभिनेत्री काजोल रविवार को 44वां जन्मदिन मनाया है. इस खास मौके पर काजोल के पति अजय देवगन ने काजोल की आगामी फिल्म हेलीकॉप्टर एला का ट्रेलर लॉन्च कर उन्हें खास तोहफा दिया है . अजय ने फिल्म के ट्रेलर को अपने ट्विटर अकाउंट पर साझा किया है . आपको बता दें अजय […]
बॉलीवुड की बेहतरीन अभिनेत्री काजोल रविवार को 44वां जन्मदिन मनाया है. इस खास मौके पर काजोल के पति अजय देवगन ने काजोल की आगामी फिल्म हेलीकॉप्टर एला का ट्रेलर लॉन्च कर उन्हें खास तोहफा दिया है . अजय ने फिल्म के ट्रेलर को अपने ट्विटर अकाउंट पर साझा किया है . आपको बता दें अजय इस फिल्म के प्रोड्यूसर भी हैं.
अजय देवगन और काजोल बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत जोड़ियों में से एक हैं , जो हमेशा बॉलीवुड में होने वाली सारी कॉन्ट्रोवर्सी से दूर रहते हैं . लेकिन मौका मिलते ही यह जोड़ी एक दूसरे की खिंचाई भी करती नजर आती है.
हाल ही में सिंगापुर के मैडम तुसाद में लगे काजोल के वैक्स स्टैच्यू से पर्दा उठाया गया था. जहां काजोल ने वैक्स स्टैच्यू के साथ अपनी एक तस्वीर को ट्विटर पर साझा किया . जिसके बाद अजय ने चुटकी लेते हुए काजोल की उस तस्वीर को साझा कर ‘ साइलेंट काजोल’ लिखा था .