VIDEO: धान के खेत में बैलों के साथ इन दो लड़कों ने किया ऐसा धमाकेदार डांस, हैरान हुए लोग
बॉलीवुड स्टार से लेकर आम आदमी तक हरकोई kiki challenge को कॉपी करते हुए अजीबोगरीब डांस करते नजर आ रहे हैं. चलती हुई कार के साथ डांस करते हुए कई सेलेब्स ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर किया है. लोग अपने वीडियो वायरल करने के लिए अब अलग-अलग तरकीबें अपना रहे हैं. हद तो तब […]
बॉलीवुड स्टार से लेकर आम आदमी तक हरकोई kiki challenge को कॉपी करते हुए अजीबोगरीब डांस करते नजर आ रहे हैं. चलती हुई कार के साथ डांस करते हुए कई सेलेब्स ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर किया है. लोग अपने वीडियो वायरल करने के लिए अब अलग-अलग तरकीबें अपना रहे हैं. हद तो तब हो गई जब तेलंगाना के दो लड़के धान के खेत में बैलों के साथ किकी चैलेंज करते नजर आये. इन्होंने पहले बैल को धक्का दिया और फिर चलते हुए बैल के साथ डांस करने लगे.
यह वीडियो इतना फनी है कि लोग लगातार इसे देख रहे हैं. यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. ट्विटर, फेसबुक और इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को हजारों लोग शेयर कर रहे हैं.
गौरतलब है कि इस चैलेंज से सिर्फ यूपी ही नहीं बल्कि दिल्ली-मुंबई की पुलिस भी परेशान है. यहां की पुलिस ने लोगों को और खास तौर पर युवाओं को चेतावनी दी है कि अगर कोई KIKI चैलेंज के दौरान ऐसा करता पाया गया तो उसका चालान काटा जायेगा.
क्या है KIKI चैलेंज
इस चैलेंज में लोगों को चलती गाड़ी से बाहर निकलकर डांस करना होता है जो बेहद खतरनाक साबित हो सकता है. इस चैलेंज को लोग कनाडा के रैपर ड्रेक (Drake) की आई लेटेस्ट एल्बम ‘Scorpion’ के गाने ‘In My Feelings’ के साथ कर रहे हैं. लेकिन अगर इस गाने के ओरिजनल वीडियो को देखा जाये तो पता चलता है कि गाने में ऐसा कोई डांस नहीं है, लेकिन लोग अलग-अलग अंदाज में इस चैलेंज को करते हुए सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट कर रहे हैं.