19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कार्तिक आर्यन की ‘लुका छिपी” में जुड़ा पंकज त्रिपाठी का नाम

मुंबई: अभिनेता पंकज त्रिपाठी का नाम कार्तिक आर्यन-कृति सैनन अभिनीत ‘लुका छिपी’ से जुड़ गया है. मैडॉक फिल्म्स के तहत बन रही हास्य-रोमांस से भरी इस फिल्म में अपारशक्ति खुराना के बाद नया नाम पंकज का जुड़ा है. त्रिपाठी ने कहा, ‘मेरा किरदार एक ऐसा व्यक्ति है जो गजब का हाजिर जवाब और मजाकिया किस्म […]

मुंबई: अभिनेता पंकज त्रिपाठी का नाम कार्तिक आर्यन-कृति सैनन अभिनीत ‘लुका छिपी’ से जुड़ गया है. मैडॉक फिल्म्स के तहत बन रही हास्य-रोमांस से भरी इस फिल्म में अपारशक्ति खुराना के बाद नया नाम पंकज का जुड़ा है. त्रिपाठी ने कहा, ‘मेरा किरदार एक ऐसा व्यक्ति है जो गजब का हाजिर जवाब और मजाकिया किस्म का है और जब भी कहानी थोड़ी जटिल होने लगती है, वह उसे हल्का करने में योगदान करता है.’

उन्होंने कहा, ‘अब तक दर्शकों ने मुझे सिर्फ साधारण, सीधे-सादे और देसी किरदारों में देखा है. इस बार आप मुझे रंगीन कपड़े पहने देखेंगे और मैंने अपने बालों को हाइलाइट (बाल रंगवाना) भी करवाया है.’

निर्माता दिनेश विजान ने कहा कि त्रिपाठी हास्य-विनोदी किस्म के व्यक्ति हैं, जो फिल्म में उनके किरदार के लिये बिल्कुल सही है. विजान ने कहा, ‘फिल्म ‘लुका छिपी’ में वह मथुरा के एक इस्टेट एजेंट का किरदार निभा रहे हैं. बेबी डॉल नामक उसकी एक एजेंसी है, जो एक साड़ी की दुकान के ठीक विपरीत है. कुंवारा होने के कारण वह अपने जीवन साथी की तलाश में रहता है.’

इस फिल्म में वह ‘बरेली की बर्फी’ में अपनी ऑन स्क्रीन बेटी कृति के साथ फिर से दिखायी देंगे. फिल्म का निर्देशन लक्ष्मण उतेकर कर रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें