शोएब ने ऐसे मनाया पत्नी दीपिका का बर्थडे, खास है तसवीर
ससुराल सिमर का टीवी सीरीयल से मशहूर हुईं अभिनेत्री दीपिका कक्कड़ का 6 अगस्त को बर्थडे सेलीब्रेट किया गया. दीपिका के लिए यह बर्थडे बेहद खास है क्योंकि निकाह के बाद यह उनका पहला जन्मदिन है. वहीं दीपिका के पति शोएब इब्राहिम ने इस जन्मदिन को खास बनाने की पूरी कोशिश की. शोएब ने एक […]
ससुराल सिमर का टीवी सीरीयल से मशहूर हुईं अभिनेत्री दीपिका कक्कड़ का 6 अगस्त को बर्थडे सेलीब्रेट किया गया. दीपिका के लिए यह बर्थडे बेहद खास है क्योंकि निकाह के बाद यह उनका पहला जन्मदिन है. वहीं दीपिका के पति शोएब इब्राहिम ने इस जन्मदिन को खास बनाने की पूरी कोशिश की. शोएब ने एक खूबसूरत तसवीर पोस्ट करते हुए लिखा,’ तो निकाह के बाद फर्स्ट बर्थडे, तुमने कहा था मुझे स्पेशल फील करवाना.’
उन्होंने आगे कहा,’ मुझे नहीं पता तुम्हें कैसे स्पेशल फील करवाऊं. इसमें मैं थोड़ कमजोर हूं. बस इतना कहना चाहता हूं कि तुम मुझे खुश रखती हो, हंसाती हो, थोड़ी क्रेजी हो.’
शोएब ने आगे लिखा,’ कभी तुम अजीब भी होती हो लेकिन तुम्हारी एक मुस्कुराहट मेरा दिन बना देती है.’ उन्होंने यह भी लिखा कि, तुम जो भी करना चाहोगी मैं हमेशा तुम्हारा सपोर्ट करूंगी.’ इसके बाद शोएब ने मजाक करते हुए लिखा,’ क्योंकि अब मेरे पास कोई दूसरा ऑप्शन नहीं है.’
दीपिका कक्कड़ ने इसी साल 22 फरवरी को शोएब संग शादी की थी. शोएब संग शादी करने के लिए दीपिका ने अपना धर्म बदला था जिसपर काफी बवाल मचा था. सोशल मीडिया पर धर्म परिवर्तन करने को लेकर नाराजगी जताई थी. हालांकि दीपिका ने किसी की परवाह किये बिना शोएब का हाथ थामा.
सीरीयल ‘ससुराल सिमर का’ में एक परफेक्ट बहू का किरदार अदा करनेवाली दीपिका रीयल लाइफ में भी परफेक्ट बहू हैं.