करुणानिधि के निधन से गमगीन हुए अमिताभ बच्‍चन, शेयर की ये पुरानी याद

तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री और डीएमके प्रमुख एम. करुणानिधि का 94 साल की उम्र में निधन हो गया. उन्होंने मंगलवार शाम 6:10 बजे चेन्नई के कावेरी अस्पताल में आखिरी सांस ली. इस खबर के आते ही तमिलनाडु समेत पूरे देश में शोक की लहर दौड़ गई. उनके चाहनेवालों की फेहरस्ति में राजनीतिक स‍मर्थकों के अलावा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 8, 2018 1:45 PM

तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री और डीएमके प्रमुख एम. करुणानिधि का 94 साल की उम्र में निधन हो गया. उन्होंने मंगलवार शाम 6:10 बजे चेन्नई के कावेरी अस्पताल में आखिरी सांस ली. इस खबर के आते ही तमिलनाडु समेत पूरे देश में शोक की लहर दौड़ गई. उनके चाहनेवालों की फेहरस्ति में राजनीतिक स‍मर्थकों के अलावा हिंदी और साउथ फिल्‍म इंडस्ट्री के कई दिग्‍गज सितारे भी मौजूद हैं. अमिताभ बच्‍चन ने ट्वीट कर करुणानिधि के जाने पर शोक जताया है.

करुणानिधि के अंतिम संस्‍कार में जहां रजनीकांत, कमल हासन और धनुष पहुंचे, वहीं कई दिग्‍गज कलाकारों ने सोशल मीडिया के जरिये दुख प्रकट किया है.

अमिताभ बच्‍चन ने ट्वीट के माध्‍यम से करुणानिधि को श्रद्धाजंलि दी है. उन्‍होंने लिखा,’ सम्‍मानीय और बहुमुखी प्रतिभा के धनी नेता श्री करुणानिधि के लिए…मैंने अपनी फिल्‍म सात हिंदुस्‍तानी के लिए पहला राष्‍ट्रीय पुरस्‍कार उन्‍हें से प्राप्‍त किया था. तब यह समारोह चेन्‍नई में हुआ था और वे वहां के तत्‍कालीन मुख्‍यमंत्री थे.’

Next Article

Exit mobile version