प्रियंका चोपड़ा ने अचानक छोड़ी फिल्‍म ”भारत”, रेखा भी दे चुकी हैं ऐसा सदमा

प्रियंका चोपड़ा ने सलमान खान की फिल्‍म भारत की शूटिंग शुरू होने से ठीक कुछ दिन पहले छोड़ दी. प्रियंका के इस फैसले से फैंस को एक तगड़ा झटका लगा क्‍योंकि काफी दिनों से सलमान और प्रियंका की पर्दे पर वापसी को लेकर हाइप बनी हुई थी. खुद सलमान ने भारत में प्रियंका का स्‍वागत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 9, 2018 12:21 PM

प्रियंका चोपड़ा ने सलमान खान की फिल्‍म भारत की शूटिंग शुरू होने से ठीक कुछ दिन पहले छोड़ दी. प्रियंका के इस फैसले से फैंस को एक तगड़ा झटका लगा क्‍योंकि काफी दिनों से सलमान और प्रियंका की पर्दे पर वापसी को लेकर हाइप बनी हुई थी. खुद सलमान ने भारत में प्रियंका का स्‍वागत किया था. किसी ने सोचा नहीं था कि वे अचानक सलमान की फिल्‍म छोड़ देंगी. प्रियंका के ‘भारत’ से जाने का ऐलान डायरेक्‍टर अली अब्‍बास जफर ने किया.

जफर ने जिस अंदाज में ट्वीट किया, उससे ऐसा लगा कि प्रियंका अपने कथित ब्‍वॉयफ्रेंड अमेरिकन सिंगर निक जोनास संग शादी करनेवाली हैं, इसीलिए उन्‍होंने इस फिल्‍म से किनारा कर लिया.

लेकिन इसके बाद खबरें आई कि प्रियंका ने हॉलीवुड फिल्‍म ‘काउबॉय निंज़ा वाइकिंग’ साइन कर ली है जिसमें वे क्रिस प्रैट के आपोजिट नजर आयेंगी. यह वजह वाजिब लगी कि ए‍क बड़ी हॉलीवुड फिल्‍म के लिए उन्‍होंने बॉलीवुड फिल्‍म छोड़ने का रिस्‍क उठाया, भले ही फिल्‍म में सलमान खान क्‍यों न हों. हालांकि सलमान ने कहा कि वे हॉलीवुड में देश का नाम रोशन कर रही हैं और इससे वे खुश है.

दिलचस्‍प बात यह है कि प्रियंका ने भारत जैसी मेगा बजट फिल्‍म छोड़ दी है लेकिन उन्‍होंने दूसरी बॉलीवुड फिल्‍म ‘स्‍काय इज पिंक’ की शूटिंग शुरू कर दी है. इस फिल्‍म में फरहान अख्‍तर और जायरा वसीम मुख्‍य किरदार निभा रहे हैं. भारत में अब कैटरीना कैफ की इंट्री हो चुकी हैं और फिल्‍म का पहला शेड्यूल पूरा हो चुका है. मगर अभी भी सवाल कायम है कि प्रियंका ने भारत क्‍यों छोड़ी ?

पहले भी ऐसा हो चुका है जो अचानक फिल्‍म छोड़ने का सदमा दे चुके हैं. जानें कौन हैं वे सितारे…

रेखा

सदाबहार अभिनेत्री रेखा ने निर्देशक अभिषेक कपूर के साथ तो किया वह हैरान करनेवाला था. अभिषेक ने रेखा, कैटरीना कैफ और आदित्‍य रॉय कपूर को लेकर फितूर की शूटिंग शुरू की. शूटिंग निर्बाध पूरी हुई और फिल्‍म रेखा और कैटरीना की वजह से खूब सुर्खियों में रही. मगर शूटिंग पूरी होने के बाद अचानक खबर आई कि रेखा ने अभिषेक से गुजारिश की है कि उनका पूरा हिस्‍सा फिल्‍म से निकाल दें, क्‍योकि उन्‍हें यह जम नहीं रहा. जाहिर है कि किसी भी निर्देशक के लिए यह बड़ा झटका है. लेकिन अभिषेक ने बिना बात का बतगंड़ बनाये रेखा की जगह तब्‍बू को लेकर फिर से पूरी शूटिंग की. इस वजह से फिल्‍म का बजट बढ़ गया. लेकिन फिल्‍म बॉक्‍स ऑफिस पर फ्लॉप रही.

अभिषेक बच्‍चन

पिछले दिनों अभिषेक बच्‍चन फिल्‍म पलटन को छोड़ने को लेकर सुर्खियां में आ गये थे. जेपी दत्‍ता की फिल्‍म पलटन रिलीज के लिए तैयार है. फिल्‍म का प्रमोशन भी शुरू हो चुका है. दरअसल जेपी दत्‍ता ने अभिषेक बच्चन के साथ फिल्‍म का ऐलान किया था, ले‍किन शूटिंग शुरू होने से पहले ही अभिषेक पलटन से पलट गये. इसके बाद उनकी जगह हर्षवर्धन राणे को लिया गया. जेपी दत्‍ता ने ही अभिषेक को फिल्‍म रिफ्यूजी से लॉन्‍च किया था. पलटन में हर्षवर्धन राणे के अलावा जैकी श्रॉफ, अर्जुन रामपाल, सोनू सूद, गुरमीत चौधरी, सिद्धांत कपूर जैसे कई अभिनेता मुख्य भूमिकाओं में दिखने वाले हैं.

ऐश्‍वर्या राय बच्‍चन

ऐश्‍वर्या राय बच्‍चन ने भी डायरेक्‍टर मधुर भंडारकर को ऐसा ही सदमा दिया था. कुछ साल पहले भंडारकर ने ऐश्‍वर्या के साथ ‘हीरोइन’ फिल्‍म का ऐलान कान फिल्‍म फेस्टिवल में किया था. जोर-शोर से शूटिंग शुरू हुई लेकिन लगभग आधी फिल्‍म की शूटिंग हो जाने के बाद ऐश्‍वर्या ने हाथ खड़े कर दिये. ऐश्‍वर्या की फिल्‍म छोड़ने ही वजह थी उनकी प्रेग्‍नेंसी. बाद में भंडारकर ने करीना कपूर को लेकर इस फिल्‍म की शूटिंग पूरी की. हालांकि फिल्‍म फ्लॉप रही.

Next Article

Exit mobile version