OMG! अजय देवगन की इस फिल्‍म के लिए अक्षय ने लगाई थी 2 लाख रुपये की शर्त

अजय देवगन की साल 2017 में रिलीज हुई फिल्‍म ‘गोलमान अगेन’ बीते साल की सबसे बड़ी हिट्स में से एक है. बॉक्‍स ऑफिस पर 200 करोड़ से ज्‍यादा का कारोबार किया और सीरीज को एक अलग ही स्‍तर पर पहुंचा दिया. गोलमाल सीरीज की यह चौथी फिल्‍म जब सिनेमाघरों में होनेवाली थी तब हर कोई […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 9, 2018 1:19 PM

अजय देवगन की साल 2017 में रिलीज हुई फिल्‍म ‘गोलमान अगेन’ बीते साल की सबसे बड़ी हिट्स में से एक है. बॉक्‍स ऑफिस पर 200 करोड़ से ज्‍यादा का कारोबार किया और सीरीज को एक अलग ही स्‍तर पर पहुंचा दिया. गोलमाल सीरीज की यह चौथी फिल्‍म जब सिनेमाघरों में होनेवाली थी तब हर कोई इसे सुपरहिट मान रहा था. फिल्‍म को लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्‍साह था जिसकी वजह से इसके सुपरहिट होने की भविष्‍यवाणी की जा रही थी.

गोलमाल अगेन 200 करोड़ के क्‍लब में शामिल हुई. यह फिल्‍म डायरेक्टर रोहित शेट्टी की दूसरी और अजय देवगन की पहली फिल्म है, जिसने 200 करोड़ रुपए का कारोबार किया है.

हालांकि फिल्‍म 200 करोड़ का कारोबार करेगी इसका पूरा भरोसा अक्षय कुमार को था. अजय देवगन से भी पहले अक्षय कुमार को विश्‍वास था कि फिल्‍म 200 करोड़ के क्‍लब में शामिल होगी. अक्षय कुमार ने मिड डे को दिये एक इंटरव्यू में इसका खुलासा किया था. अक्षय ने बताया था कि उन्‍होंने इस बात पर 2 लाख रुपये की शर्त लगा ली थी.

हालांकि अक्षय कुमार ने इसका खुलासा नहीं किया कि उन्‍होंने शर्त किसके साथ लगाई थी. लेकिन इतना जरूर बता दिया कि वो अजय देवगन नहीं थे.

अक्षय कुमार इनदिनों अपनी आनेवाली फिल्‍म गोल्‍ड का प्रमोशन कर रहे हैं. फिल्‍म इस साल स्‍वतंत्रता दिवस के मौके पर रिलीज होगी. इस फिल्‍म में अक्षय के अलावा मौनी रॉय, अमित साध, कुणाल कपूर और विनीत कुमार सिंह जैसे कलाकार नजर आयेंगे. मौनी रॉय इसी फिल्‍म से बॉलीवुड में डेब्‍यू कर रही हैं.

Next Article

Exit mobile version