करीना कपूर ने बढ़ाई फीस, अब एक फिल्‍म के लिए लेंगी इतने करोड़

करीना कपूर खान ने मां बनने के बाद फिल्‍म ‘वीरे दी वेडिंग’ से अपना कमबैक किया था. उनकी कमबैक फिल्‍म ने बॉक्‍स ऑफिस पर अच्छी कमाई की थी. अब करीना फिल्‍ममेकर करण जौहर की फिल्‍म ‘तख्‍त’ में नजर आनेवाली हैं. इस फिल्‍म की घोषणा करण जौहर ने गुरुवार को की. तख्‍त के अलावा करीना की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 10, 2018 8:12 AM

करीना कपूर खान ने मां बनने के बाद फिल्‍म ‘वीरे दी वेडिंग’ से अपना कमबैक किया था. उनकी कमबैक फिल्‍म ने बॉक्‍स ऑफिस पर अच्छी कमाई की थी. अब करीना फिल्‍ममेकर करण जौहर की फिल्‍म ‘तख्‍त’ में नजर आनेवाली हैं. इस फिल्‍म की घोषणा करण जौहर ने गुरुवार को की. तख्‍त के अलावा करीना की झोली में ‘गुड न्‍यूज’ भी है जिसमें वे अक्षय कुमार के आपोजिट नजर आनेवाली हैं. खबरें हैं कि करीना ने अपनी फीस बढ़ा ली है.

खबरें यह भी है कि करीना ‘लाइफ इन ए मेट्रो’ के सीक्वल में वो अर्जुन कपूर के साथ दिख सकती हैं. करीना के पास ऑफर्स की भरमार है और वे जल्‍द कई और फिल्‍म साइन करेंगी. करीना ने ऑफर्स को देखते हुए फीस बढ़ा ली है.

मिड डे की खबर के अनुसार,’ भले ही वीरे दी वेडिंग में चार हीरोइनों ने लीड रोल निभाया था लेकिन करीना के स्‍टारडम से ही फिल्‍म चली है. करीना अपनी स्‍टार पावर के दम पर दर्शकों को सिनेमा तक खींचने में कामयाब होती है. वीरे दी वेडिंग के लिए करीना ने 7 करोड़ रुपये लिये थे लेकिन अब उन्‍होंने अपनी फीस बढ़ाकर 10 करोड़ कर दी है.’

करीना अब डबल डिजिट में फीस लेने वाली अभिनेत्री बन गई हैं. इससे पहले इस लिस्‍ट में दीपिका पादुकोण और कंगना रनौत का नाम शामिल था. दीपिका ने फिल्‍म ‘पद्मावत’ के लिए 13 करोड़ की फीस ली थी. हालांकि उनके को-स्‍टार्स रणवीर सिंह और शाहिद कपूर को 10-10 करोड़ दिये गये थे. रिपोर्ट्स के अनुसार, कंगना ने फिल्‍म रंगून के लिए 11 करोड़ की फीस ली थी.

प्रियंका चोपड़ा बॉलीवुड के साथ-साथ हॉलीवुड फिल्‍में भी कर रही हैं लेकिन वे कम फीस चार्ज कर रही हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार, प्रियंका ने सलमान खान स्‍टारर ‘भारत’ के लिए 6.5 करोड़ रुपये लिये थे. हालांकि बाद में उन्‍होंने यह फिल्‍म छोड़ दी. फिल्‍म छोड़ने की वजह अमेरिकन सिंगर निक जोनास संग सगाई को बताया गया. इसके अलावा उन्‍होंने क्रिस प्रैट के आपोजिट हॉलीवुड फिल्‍म ‘Cowboy Ninja Viking’ साइन कर ली है.

बता दें कि करण जौहर की ‘तख्‍त’ में करीना के अलावा रणवीर सिंह, आलिया भट्ट, जाह्नवी कपूर, विक्‍की कौशल, भूमि पेडनेकर और दिग्‍गज अभिनेता अनिल कपूर नजर आनेवाले हैं.

Next Article

Exit mobile version