खास बातचीत: बोलीं काजोल- मां-बेटे के रिश्ते की कहानी है ‘हेलीकॉप्टर ईला’

रुपहले परदे पर जल्द ही काजोल हेलिकॉप्टर ईला में नजर आने वाली हैं. बीते दिनों वह स्टार प्लस के सिंगिंग रियलिटी शो फिर भी दिल है हिंदुस्तानी 2 के मंच पर अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए पहुंची थीं. उर्मिला कोरी की काजोल की से हुई बातचीत के प्रमुख अंश… -संगीत आपसे कितना जुड़ा है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 10, 2018 8:36 AM

रुपहले परदे पर जल्द ही काजोल हेलिकॉप्टर ईला में नजर आने वाली हैं. बीते दिनों वह स्टार प्लस के सिंगिंग रियलिटी शो फिर भी दिल है हिंदुस्तानी 2 के मंच पर अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए पहुंची थीं. उर्मिला कोरी की काजोल की से हुई बातचीत के प्रमुख अंश…

-संगीत आपसे कितना जुड़ा है. फिर भी दिल है हिंदुस्तानी के मंच पर आपको क्या खास लगा?

मैं गा नहीं सकती हूं, लेकिन मुझे गाना सुनना बेहद पसंद है. हिंदी, अंग्रेजी के साथ-साथ तमिल तेलगु गाने भी खासकर साउथ के डांसिंग नंबर्स वाले जो गाने होते हैं, वो सुनना पसंद है. फिल्मी गाने के अलावा मैं हर तरह का संगीत पसंद करती हूं. संगीत आपको खुशी के साथ-साथ सुकून भी देता है. जब वर्कआउट करती हूं तो अपना पसंदीदा म्यूजिक जरूर सुनती हूं. फिर भी दिल है हिंदुस्तानी-2 के सेट पर मुझे सिंगर सुखविंदर मिले. कई पुरानी यादें ताजा हो गयी. वो मेरे ससुर जी वीरू देवगन के घर पर आते थे और हम सब लोग घंटों फर्श पर बैठ कर उनका गाना सुनते थे.

-आप टीवी देखती हैं?

बहुत कम. हालांकि मुझे किताबों से बहुत लगाव है तो मैं टीवी के बजाय उनके साथ ही समय बिताना पसंद करती हूं.

-हेलीकॉप्टर ईला की कहानी में क्या खास है?

हेलीकॉप्टर ईला एक गुजराती प्ले पर आधारित फिल्म है. जिन्होंने प्ले लिखा है उनकी मां भी सिंगल मदर हैं. ये फिल्म बहुत हद तक उनसे ही प्रभावित है. फिल्म के कांसेप्ट को जैसे ही मैंने जाना, मैंने इसे तुरंत हां कह दिया. कहानी की खासियत है कि इसमें न कोई गलत है न कोई सही. मां भी अपनी जगह सही है और बेटा भी.

-फिल्म का नाम हेलीकॉप्टर ईला काफी अलग है?

फिल्म का नाम पहले इला ही था, लेकिन वो अधूरा सा लग रहा था. फिल्म के विषय के साथ पूरी तरह से न्याय नहीं कर पा रहा था. यह फिल्म भारतीय मांओं की कहानी है. जो हेलीकॉप्टर की तरह होती है. जहां-जहां बच्चे होते हैं उनके आसपास वो मंडराती रहती है. उन्हें बस पता होना चाहिए कि उनके बच्चे क्या कर रहे हैं इसलिए फिल्म के शीर्षक के साथ हेलीकॉप्टर जोड़ा गया. फिल्म की कहानी में यह भी दिखाया गया है कि एक उम्र के बाद बच्चों को स्पेस देने की जरूरत होती है. ऐसे में माएं मां से परे भी अपनी आइडेंटिटी को बना सकती हैं.

-आपकी मां तनुजा हेलीकॉप्टर मां थी?

बिल्कुल नहीं. मैं जब छोटी थी तो वो अपनी फिल्मों की शूटिंग में बिजी रहती थीं. मेरी जिंदगी में हेलीकॉप्टर मेरी नानी, परनानी और मेरे मामा-मामी थे. मैं उनके साथ ही पली बढ़ी हूं, लेकिन मुझे उनके हेलीकॉप्टर होने पर कोई शिकायत नहीं है. मैं आज जैसी भी हूं उनकी वजह से ही हूं. नानी से ही मैंने टेबल मैनर्स सीखा था. मेरा स्वभाव मेरी नानी से बहुत मेल खाता है. वह बहुत हंसमुख थी और किसी भी तरह के तनाव में रहना पसंद नहीं करती थीं. उन्हें जो बात बुरी लगती थी वो मुंह पर बोल देती थीं. वो अपने दौर की स्टार थीं, लेकिन घर पर वह आम औरत की तरह रहती थीं.

-आप किस तरह की मां हैं?

मैं थोड़ी स्ट्रिक्ट मां हूं. मेरे बच्चों को उनके पापा,दादा ,दादी,नानी,मौसी सभी बहुत प्यार करते हैं. शायद मैं भी दादी बनूंगी तो वैसे ही बनूंगी कि बच्चों को चॉकलेट खाने से लेकर हर चीज की छूट दूंगी. लेकिन मां के तौर पर मैं चाहती हूं कि बच्चों में अनुशासन आये. वो अच्छी चीजें सीखें. मेरी बेटी मोबाइल से ज्यादा किताबों के साथ वक्त बिताती है क्योंकि उसने मुझे देखा है किताबें पढ़ते हुए.

-हेलीकॉप्टर ईला का ट्रेलर आपके जन्मदिन पर लांच हुआ.

मेरी मां अपने जन्मदिन के दिन काम करती थी और उनका मानना था यह शुभ होता है इससे आप साल भर काम करते हैं तो मैं भी खुश हूं. वैसे मेरा जन्मदिन हमेशा मेरे लिए बहुत खास दिन होता है. मेरी उम्र के कई लोगों को अक्सर मैंने कहते सुना है कि उनके लिए जन्मदिन दूसरे दिन की तरह है, लेकिन मेरे लिए नहीं. मैं तो 5 अगस्त को अपना जन्मदिन मानती हूं. एक हफ्ते पहले से ही अजय को बताने लगती हूं कि मेरा जन्मदिन आनेवाला है (हंसते हुए)शायद यही वजह है कि अजय आज तक मेरा जन्मदिन भूले नहीं हैं. सबके साथ मिलकर सेलिब्रेट करती हूं.

-लोग कहते हैं कि बढ़ती उम्र हीरोइन को काफी परेशान करती है. क्या सही है?

मुझे अपनी उम्र से कोई शिकायत नहीं है. जहां तक बात मिड लाइफ क्राइसिस की है तो मैं तो 100 साल से ऊपर जीना चाहती हूं तो मेरी मिड लाइफ क्राइसिस आने में अभी बहुत समय है.

-अभिनेत्रियां खुद की खूबसूरती बरकरार रखने के लिए सर्जरी करवाती हैं?

मुझे लगता है कि मैं बहुत खूबसूरत हूं. सुबह खुद को आईने में देखते हुए. मैं हर रोज खुद को ढेर सारे कॉम्प्लिमेंट देती हूं. मैंने अब तक कोई सर्जरी नहीं करवाई है, लेकिन जो लोग सर्जरी करवाते हैं उसमें कोई बुराई भी नहीं है.

Next Article

Exit mobile version