भारत और इग्लैंड के बीच लार्ड्स में दूसरे टेस्ट मैच का पहला दिन बारिश की भेंट चढ़ गया. इससे मैदान में मौजूद फैंस के साथ-साथ बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह को भी निराशा हुई. दरअसल रणवीर डायरेक्टर कबीर खान के साथ लार्ड्स में मैच देखने पहुंचे थे. रणवीर को मैच देखना तो नसीब नहीं हुआ लेकिन क्रिकेट के भगवान कहे जानेवाले मास्टर ब्लास्टार सचिन तेंदुलकर से उनकी मुलाकात हो गई. रणवीर ने तसवीरें शेयर की है.
कबीर खान ने सबसे पहले रणवीर सिंह और सचिन तेंदुलकर की तसवीर शेयर की थी. दरअसल कबीर खान जल्द ही 1983 के वर्ल्डकप की कहानी को पर्दे पर दिखाने जा रहे हैं.
कबीर खान ने फोटो शेयर करते हुए लिखा था,’ सचिन उस वक्त 9 साल के थे, जब उन्होंने 1983 में कपिल देव को यहां जीत दर्ज कराते हुए वर्ल्डकप उठाते हुए देखा था. उस जीत ने सचिन को भारत के लिए खेलने के लिए खेलने के लिए प्रोत्साहित किया. अब हम 35 साल बाद अपनी फिल्म 83 के लिए लार्ड्स आये हैं.’ बता दें कि दिग्गज क्रिकेटर कपिल देव की कैप्टेंसी में साल 1983 में क्रिकेट का वर्ल्ड कप अपने नाम किया था.
बता दें कि इस फिल्म की शूटिंग अगले साल की शुरुआत में ही शुरू हो जायेगी. फिल्म को 2020 में रिलीज की जाने की तैयारी है. रणवीर इनदिनों रोहित शेट्टी की फिल्म सिंबा की शूटिंग में बिजी हैं जो इसी साल 28 दिसंबर को रिलीज होगी. इसके बाद रणवीर अपनी इस स्पोर्ट्स बायोपिक की शूटिं में बिजी होनेवाले हैं.