भारतीय सैनिकों पर एक ट्वीट और स्वरा भास्कर हो गयीं ट्रोल, जानें क्या है मामला

मुंबई : बॉलीवुड अभिनेत्री स्वरा भास्कर हमेशा से ही अपने विवादित बयानों के कारण चर्चे में बनीं रहतीं हैं. इससे पहले वह संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘पद्मावती’ में जौहर सीन दिखाने और पाकिस्तान में ‘वीरे दी वेडिंग’ फिल्म बैन होने पर विवादित बयान दे चुकी हैं. इस बार स्वरा ने भारतीय सेना को लेकर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 11, 2018 11:49 AM

मुंबई : बॉलीवुड अभिनेत्री स्वरा भास्कर हमेशा से ही अपने विवादित बयानों के कारण चर्चे में बनीं रहतीं हैं. इससे पहले वह संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘पद्मावती’ में जौहर सीन दिखाने और पाकिस्तान में ‘वीरे दी वेडिंग’ फिल्म बैन होने पर विवादित बयान दे चुकी हैं. इस बार स्वरा ने भारतीय सेना को लेकर कुछ ऐसा कह दिया है जिसकी चारो ओर आलोचना हो रही है.

स्वरा ने भारतीय सेना के साथ कई और मुद्दो पर हैशटैग के साथ ट्वीट किया. इन मुद्दों में मॉब लिंचिंग और हॉरर किलिंग जैसे मुद्दों को उन्होंने हाइलाइट करने का काम किया. उन्होंने हर मुद्दे को लेकर सिलसिलेवार ट्वीट किये और अपनी राय सबके सामने रखी. स्वरा की इस हरकत की वजह से उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है.

Solar Eclipse 2018: साल का आखिरी सूर्य ग्रहण आज, जानें क्या करने से मिटेंगे आपके दुख

स्वरा ने इस बार भारतीय सैनिकों को बेवकूफ तक कह डाला है. इसके साथ ही स्वरा ने जम्मू-कश्मीर में मेजर लीतुल गोगोई द्वारा पत्थरबाज को जीप के बोनट में बांधकर गांवों में घुमाने का उल्लेख भी ट्वीट में किया है. यदि आपको याद हो तो मेजर लीतुल गोगोई किस्सा इसी साल अप्रैल महीने का है. दरअसल, श्रीनगर में लोकसभा के उपचुनाव के दौरान सेना पर लोग पत्थरबाजी कर रहे थे. पोलिंग पार्टी को पत्थरबाजों से बचाने के लिए गोगोई ने आर्मी की जीप में पत्थरबाज को बांधकर गांव में घुमाया था जिसके बाद राजनीति गर्म हो गयी थी.

स्वरा को भारतीय सेना पर की गयी टिप्पणी की वजह से यूजर्स ट्रोल कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि स्वरा को फेम पाने की बहुत जल्दी है. मुझे ऐसा लगता है कि उन्हें अपनी थर्ड ग्रेड फिल्मों पर ध्यान देना चाहिए. वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा कि आपको शर्म आती है. हमारी सेना हमारे देश का अभिमान है. शायद आप को किसी ने देश हित की शिक्षा देने का काम नहीं किया है., क्योंकि देश हित की शिक्षा परिवार से मिलती है. परिवार आपकी भाषा से आप जैसा ही होगा.’

Next Article

Exit mobile version