अभिनेत्री नहीं डॉक्टर बनना चाहती थी नरगिस
मुंबई : हिंदी फिल्मों की मशहूर अदाकारा नरगिस का जन्म दिन है. नरगिस बचपन के दिनों में अभिनेत्री नहीं बल्कि डॉक्टर बनना चाहती थी. कलकत्ता शहर में एक जून 1929 को जन्मी नरगिस का असल नाम कनीज फातिमा राशिद था. घर में फिल्मी माहौल होने के बावजूद बचपन में नरगसि की अभिनय में कोई दिलचस्पी […]
मुंबई : हिंदी फिल्मों की मशहूर अदाकारा नरगिस का जन्म दिन है. नरगिस बचपन के दिनों में अभिनेत्री नहीं बल्कि डॉक्टर बनना चाहती थी. कलकत्ता शहर में एक जून 1929 को जन्मी नरगिस का असल नाम कनीज फातिमा राशिद था. घर में फिल्मी माहौल होने के बावजूद बचपन में नरगसि की अभिनय में कोई दिलचस्पी नहीं थी. उनकी तमन्ना डॉक्टर बनने की थी जबकि उनकी मां चाहती थीं कि वह अभिनेत्री बनें.
नरगिस को अपने अनुपम सौन्दर्य के साथ-साथ अपने बेहतरीन अभिनय के लिए याद किया जाता है. उन्होंने अपनी अभिनय यात्रा का आरंभ 1935 में तलाश-ए-हक में एक चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में किया. मात्र 14 वर्ष की उम्र में वह महबूब खान की फिल्म तकदीर में मोतीलाल के साथ दिखाई दी. राजकपूर के साथ नरगिस की जोड़ी को काफी पसंद किया गया. नरगिस ने राजकुमार के साथ बहुत फिल्में की. इसी दौरान उन्हें राजकपूर से प्रेम हो गया परन्तु उनकी शादी नहीं हो सकी.
नरगिस ने फिल्म मदर इंडिया के लिए फिल्मफेयर बेस्ट एक्ट्रेस अवॉर्ड जीता. उन्हें भारत सरकार की तरफ से पद्मश्री पुरस्कार से भी नवाजा गया. पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता, अभिनेता सुनील दत्त से नरगिस की शादी हुई. विवाह के उन्होंने फिल्म जगत को अलविदा कह दिया और पारिवारिक जीवन में रम गई.