अनुष्‍का शर्मा नहीं करना चाहती थीं सुई-धागा में ममता का किरदार

वरुण धवन और अनुष्‍का शर्मा स्‍टारर फिल्‍म सुई धागा का ट्रेलर सोमवार को रिलीज कर दिया गया. पिछले काफी समय से इस फिल्‍म की चर्चा थी. फिल्‍म में वरुण धवन ने एक दर्जी और अनुष्‍का ने उनकी पत्‍नी का भूमिका निभाई है. यूट्यूब पर इस ट्रेलर को शानदार रिस्‍पांस मिल रहा है. अनुष्‍का ने पहली […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 14, 2018 8:40 AM

वरुण धवन और अनुष्‍का शर्मा स्‍टारर फिल्‍म सुई धागा का ट्रेलर सोमवार को रिलीज कर दिया गया. पिछले काफी समय से इस फिल्‍म की चर्चा थी. फिल्‍म में वरुण धवन ने एक दर्जी और अनुष्‍का ने उनकी पत्‍नी का भूमिका निभाई है. यूट्यूब पर इस ट्रेलर को शानदार रिस्‍पांस मिल रहा है. अनुष्‍का ने पहली बार इस तरह का रोल अदा किया है और इसके लिए उनकी खूब तारीफ भी की जा रही है. लेकिन क्‍या आप जानते हैं कि उन्‍होंने यह रोल करने से इनकार कर दिया था ?

फिल्‍म के ट्रेलर लॉन्‍च के मौके पर अनुष्‍का ने बताया, जब निर्देशक शरत क‍टारिया और मनीष शर्मा ने इस फिल्‍म के लिए जब उनसे संपर्क किया तो वे इस बात को लेकर आश्‍वस्‍त नहीं थीं कि वे इस किरदार के साथ न्‍याय कर पायेंगी.

हालांकि कुछ देर समझाने के बाद उन्‍होंने इस रोल के लिए हां कर दी. अनुष्‍का ने कहा,’ मुझे यकीन नहीं हो रहा था कि मैं यह किरदार कर पाऊंगी. मैं शरत और मनीष से कहा कि आपकी कहानी बेहद शानदार है और मुझे खुशी है कि YRF ऐसी फिल्‍म बना रहा है. लेकिन मेरी पर्सनैलिटी के हिसाब से यह किरदार बिल्‍कुल उलट है.’

उन्‍होंने आगे कहा,’ मैं हमेशा से चुनौतियां का सामना करना चाहती थी लेकिन मुझे बिल्‍कुल समझ नहीं आ रहा था कि मैं इस किरदार को कैसे करूंगी.’ अनुष्‍का ने बताया कि आदित्‍य और उन्‍हें लग रहा था कि वो इस किरदार नहीं कर पायेंगी वहीं मनीष और शरत को पूरा विश्‍वास था कि मैं यह किरदार कर लूंगी.

अनुष्‍का ने बताया कि शरत मेरे घर आये और फिर समझाया कि क्‍यों उन्‍हें ऐसा लगता है कि वो इस किरदार के लिए परफेक्‍ट हैं. अब अनुष्‍का का कहना है कि उन्‍हें गर्व है कि उन्‍होंने इस फिल्‍म में काम किया.

Next Article

Exit mobile version