22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शाहिद के साथ फिल्म बनाने की घोषणा कभी नहीं की : इम्तियाज अली

मुंबई : अभिनेता शाहिद कपूर ने जब कहा था कि वह इम्तियाज अली के साथ एक फिल्म में काम करने जा रहे हैं तब उनके प्रशंसकों की खुशी का ठिकाना नहीं था. लेकिन यह फिल्म बनी ही नहीं और निर्माता निर्देशक इम्तियाज अली का कहना है कि उन्होंने शाहिद को लेकर फिल्म बनाने की घोषणा […]

मुंबई : अभिनेता शाहिद कपूर ने जब कहा था कि वह इम्तियाज अली के साथ एक फिल्म में काम करने जा रहे हैं तब उनके प्रशंसकों की खुशी का ठिकाना नहीं था. लेकिन यह फिल्म बनी ही नहीं और निर्माता निर्देशक इम्तियाज अली का कहना है कि उन्होंने शाहिद को लेकर फिल्म बनाने की घोषणा कभी नहीं की . सुपरहिट रही फिल्म ‘‘जब वी मेट” के निर्देशक इम्तियाज कहते हैं कि इस फिल्म के बारे में उनसे सवाल पूछा ही नहीं जाना चाहिए क्योंकि उन्होंने कभी ऐसी घोषणा नहीं की थी. पिछले साल दिसंबर में शाहिद ने निर्देशक के साथ एक ‘दिलचस्प’ विषय पर एक नयी फिल्म में काम करने को लेकर उत्साह जाहिर किया था. उन्होंने कहा था कि वह अपनी फिल्म ‘बत्ती गुल मीटर चालू’ पूरी होने के बाद इस फिल्म की शूटिंग करेंगे. ‘बत्ती गुल मीटर चालू’ जल्द ही रिलीज होने वाली है. इसके बाद खबरें आयी कि इम्तियाज की फिल्म रद्द हो गयी.

शाहिद ने संवाददाताओं से कहा कि फिल्म इस साल नहीं बन रही है और वह संभवत: किसी और विषय पर काम कर सकते हैं. शाहिद के साथ बनने वाली फिल्म के बारे में पूछे जाने पर इम्तियाज ने कहा, ‘‘इस तरह की और खबरें होंगी क्योंकि तथ्य यह है कि मैं अभिनेताओं से मिलता रहता हूं और हमेशा इस तरह की अटकलें लगती रहती हैं….” निर्देशक ने कहा कि उन्होंने कभी भी ऐसी किसी फिल्म की घोषणा नहीं की थी. उन्होंने कभी नहीं कहा था कि वह शाहिद कपूर के साथ फिल्म बनाने जा रहे हैं.

‘‘जब लोग मुझसे पूछते हैं कि फिल्म नहीं बन रही है तो मेरा खुद का सवाल होता है ‘कौन सी फिल्म ? मैंने तो कभी ऐसी फिल्म के बारे में नहीं कहा. जिसने बोला है, उससे पूछिये.” इम्तियाज के निर्देशन में बनी आखिरी फिल्म थी शाहरूख खान अभिनीत ‘‘जब हैरी मेट सेजल”. आगामी परियोजनाओं के बारे में इम्तियाज ने बताया कि उन्होंने चार कहानियां लिखी हैं और दो पटकथाओं पर काम किया है. उन्होंने कहा ‘‘मैं निर्माता हूं इसलिए कुछ काम तैयार रखना पड़ता है. हमारे लिए पटकथा अहम होती है. जब मेरी चारों पटकथाएं तैयार हो जाएंगी तब मैं देखूंगा कि कौन कौन से कलाकार उपलब्ध होते हैं. फिर मैं काम शुरू करूंगा.”

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें