अटल बिहारी वाजपेयी जितने लोकप्रिय एक नेता के रूप में रहे उतने ही एक कवि के रूप में भी रहे. पिछले काफी समय से बीमार 93 वर्षीय वाजपेयी ने गुरुवार शाम दिल्ली स्थित एम्स में अंतिम सांस ली. अटलजी की कविताओं का एलबम संवदेना बेहद चर्चित रहा था. उनकी कुछ चुनिंदा कविताओं को इस एल्बम में फिल्माया गया था. संवेदना ने जगजीत सिंह, जावेद अख्तर, अमिताभ बच्चन और शाहरुख खान को एक मंच पर ला दिया था.
संवेदना की प्रस्तावना जावेद अख्तर ने लिखी थी और आवाज अमिताभ बच्चन ने दी थी. शाहरुख खान ने इसमें अभिनय किया था और इस वीडियो का निर्देशन यश चोपड़ा ने किया था.
https://www.youtube.com/watch?v=1sTeazC0x98
शाहरुख खान ने क्या खोया क्या पाया कविता पर अभिनय किया था. इस कविता को अटल बिहारी वाजपेयी की किताब मेरी 51 कवितायें से लिया गया था. अटल जी को फिल्में देखना भी पसंद था और उनकी पसंदीदा अभिनेत्री हेमामालिनी रहीं. उन्हें लता मंगेशकर और मुकेश के गाने बेहद पसंद थे. अटलजी को साहित्य में खासी रुचि थी.
अटलजी जब प्रधानमंत्री बने उस दौर में उनकी कविताओं पर कई म्यूजिक एलबम बनाये गये. इन एलबम को लता मंगेशकर, गजल गायक जगजीत सिंह, हरिहरन और शंकर महादेवन ने आवाज दी. जगजीत सिंह ने उनकी कविताओं को एलबम नयी दिशा में लिया था. साल 1999 में रिलीज हुए इस एलबम को बेस्ट नॉन फिल्म लिरिक्स कैटेगरी में अवार्ड दिया गया.
राजनेता हुए भी अटल जी मनोरंजन जगत का यह अवार्ड पाने वाले पहले व्यक्ति थे. लेकिन व्यस्तता के कारण वे इस समारोह में शामिल नहीं हो पाये थे. बाद में उन्हें आवास पर इस सम्मान ने नवाजा गया था.