फिर विवादों में घिरीं कंगना

कंगना रनौत एक बार फिर से चर्चा में हैं, लेकिन इस बार उनकी फिल्म नहीं बल्कि किसी और बात की वजह से. कंगना रनौत के खिलाफ मुंबई के खार पुलिस स्टेशन ने समन जारी किया है. इससे पहले भी कंगना कई बार विवादों में रह चुकी हैं. बेबाक कंगना अब इन दिनों पुलिसिया कार्रवाई के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 20, 2018 9:41 AM

कंगना रनौत एक बार फिर से चर्चा में हैं, लेकिन इस बार उनकी फिल्म नहीं बल्कि किसी और बात की वजह से. कंगना रनौत के खिलाफ मुंबई के खार पुलिस स्टेशन ने समन जारी किया है. इससे पहले भी कंगना कई बार विवादों में रह चुकी हैं. बेबाक कंगना अब इन दिनों पुलिसिया कार्रवाई के चक्करों में पड़ गयी हैं. कंगना रनौत को उनकी बेबाक राय की वजह से जाना जाता है, लेकिन इसी वजह से वो कई बार विवादों में भी रही हैं.

कंगना रनौत के खिलाफ मुंबई के खार पुलिस स्टेशन ने समन जारी किया है. इस समन के मुताबिक कंगना और उनकी बहन रंगोली समेत अभिनेत्री के स्टाफ के खिलाफ एक प्रॉपर्टी डीलर ने शिकायत दर्ज करायी है.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंगना ने मुंबई के पाली हिल में एक बंगला खरीदा था. इस बंगले के लिए प्रॉपर्टी डीलर को दी जाने वाली कमीशन का पेमेंट बकाया है. हालांकि, कंगना ने ये दावा किया है कि उनकी फाइनेंस टीम ने एक फीसदी कमीशन जो कि तकरीबन 20 लाख रुपए के आस-पास है, उनका भुगतान कर दिया है.

कंगना का आरोप है कि प्रॉपर्टी डीलर अब 2 फीसदी कमीशन मांग रहा है, जो कि नाजायज है. ऐसी खबरें आ रही हैं कि इसी साल के जुलाई महीने में प्रॉपर्टी डीलर प्रकाश रोहिरा ने खार पुलिस स्टेशन में कंगना रनौत के खिलाफ लिखित में शिकायत दर्ज करवायी थी.

पुलिस में की गयी शिकायत में प्रकाश ने कहा है कि, ‘कंगना की प्रॉपर्टी की डील में वही ब्रोकर थे और कंगना ने बंगला खरीदने के बाद उनका पूरा कमीशन नहीं दिया.’

Next Article

Exit mobile version