विनेश फोगाट ने एशियन गेम्स में जीता गोल्ड, बोले आमिर खान- ‘म्हारी छोरियां छोरों से कम है के!”
एशियाई खेलों की महिला कुश्ती 50 किग्रा स्पर्धा में सोमवार को विनेश फोगाट ने जापान की युकी इरी को 6-2 से हराकर इतिहास रच दिया. वह एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाले देश की पहली महिला पहलवान बन गयीं. उन्होंने न केवल हरियाणा का बल्कि पूरे देश का नाम रोशन कर दिया. विनेश का […]
एशियाई खेलों की महिला कुश्ती 50 किग्रा स्पर्धा में सोमवार को विनेश फोगाट ने जापान की युकी इरी को 6-2 से हराकर इतिहास रच दिया. वह एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाले देश की पहली महिला पहलवान बन गयीं. उन्होंने न केवल हरियाणा का बल्कि पूरे देश का नाम रोशन कर दिया. विनेश का ताल्लुक महावीर फोगाट से है. वहीं महावीर फोगाट जिनके किरदार में आमिर खान फिल्म दंगल में अपनी बेटियों गीता और बबीता को कुश्ती दांव-पेंच सिखाते नजर आये थे.
आमिर ने विनेश फोगाट को उनकी इस जीत पर बधाई दी है. आमिर ने ट्वीट किया,’ एशियन गेम्स में गोल्ड जीतने के लिए विनेश आपको ढेर सारी शुभकामनायें. हमें सबको आप पर गर्व है.’
https://twitter.com/aamir_khan/status/1031533163036594176?ref_src=twsrc%5Etfw
आमिर खान इसके साथ अपनी फिल्म दंगल का चर्चित डायलॉग भी लिखा- ‘म्हारी छोरियां छोरों से कम है के!.’ आमिर के अलावा बॉलीवुड के कई सेलेब्स ने विनेश फोगाट को जीत की बधाई दी. बता दें कि महावीर सिंह फोगाट विनेश के ताऊ हैं और उन्हीं की देख-रेख में विनेश ने अपना गोल्ड तक का सफर तय किया है.
विनेश अपने वर्ग में पदक की प्रबल दावेदार थीं और उन्हें जापानी खिलाड़ी से कड़ी चुनौती मिलने की उम्मीद थी लेकिन विनेश पूरे मैच में हावी रहीं और आखिरकार स्वर्ण अपने नाम किया. हरियाणा की 23 साल की खिलाड़ी ने इस जीत के साथ दो साल पहले ओलंपिक में दिल तोड़ने वाली हार को पीछे छोड़ दिया.