25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रियंका चोपड़ा-निक जोनास की सगाई के केक में 24 कैरेट सोना, जानें खासियत

प्रियंका चोपड़ा और अमेरिकन सिंगर निक जोनास की सगाई बीते दिनों बी-टाउन में छाई रही. इस सगाई में निक जोनास और उनके परिवार का देसी अंदाज सबसे ज्‍यादा चर्चा में रहा. निक व्‍हाइट कलर के कुर्ते-पजामें में नजर आये थे वहीं उनके माता-पिता भी पारंपरिक ड्रेस में दिखे थे. सगाई के बाद निक अपने परिवार […]

प्रियंका चोपड़ा और अमेरिकन सिंगर निक जोनास की सगाई बीते दिनों बी-टाउन में छाई रही. इस सगाई में निक जोनास और उनके परिवार का देसी अंदाज सबसे ज्‍यादा चर्चा में रहा. निक व्‍हाइट कलर के कुर्ते-पजामें में नजर आये थे वहीं उनके माता-पिता भी पारंपरिक ड्रेस में दिखे थे. सगाई के बाद निक अपने परिवार के साथ वापस अमेरिका लौट गये हैं, लेकिन 18 अगस्‍त को हुए रोका सेरेनमी की चर्चाएं अब तक हो रही है.

इस सेरेमनी में एक खास केक आया था. खबरें हैं कि खास तरीके से बनाये गये इस क्रीमी केक में 24 कैरेट गोल्‍ड का इस्‍तेमाल किया गया था. जानें इस केक की खासियत के बारे में…

प्रियंका और निक की सगाई के लिए आया यह केक मुंबई की मशहूर पेस्ट्री शॉप Tier Nom Patisserie से बनवाया गया था. 3 स्‍टोरी केक का वजन 15 किलो था. केक को खूबसूरत और आकर्षित बनाने के लिए इसे 24 कैरेट गोल्‍ड की पत्तियों से सजाया गया था. बटर क्रीम केक को पिंक cymbidium orchids फूलों से सजाया गया था.

प्रियंका-निक की सगाई की इस केक की तसवीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. सगाई के बाद अब उनकी शादी का इंतजार हो रहा है. कयास लगाये जा रहे हैं कि निक जोनास अपने म्‍यूजिक टूर खत्‍म होने के बाद शादी को लेकर प्‍लान करेंगे.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, निक जोनास के बर्थडे के बाद भी शादी की डेट निकल सकती है. निक जोनास का जन्‍मदिन 16 सितंबर को है. सगाई सेरेमनी में प्रियंका-निक के करीबी दोस्‍त और बॉलीवुड के कुछ चुनिंदा सेलेब्‍स शामिल हुए थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें