11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रियंका चोपड़ा की शादी पर मां का बयान आया सामने, निक जोनास के बारे में कही ये बात…

प्रियंका चोपड़ा अपनी सगाई को लेकर लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं. हाल ही में उन्‍होंने अमेरिकन सिंगर निक जोनास के साथ रोका सेरेमनी के दौरान अपने रिलेशनशिप को ऑफिशियल किया. रोका सेरेमनी प्रियंका के घर पर हुई. विलायती बाबू अपने पूरे परिवार के साथ मुंबई पहुंचे थे. सेरेमनी के बाद निक पेरेंट्स के साथ […]

प्रियंका चोपड़ा अपनी सगाई को लेकर लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं. हाल ही में उन्‍होंने अमेरिकन सिंगर निक जोनास के साथ रोका सेरेमनी के दौरान अपने रिलेशनशिप को ऑफिशियल किया. रोका सेरेमनी प्रियंका के घर पर हुई. विलायती बाबू अपने पूरे परिवार के साथ मुंबई पहुंचे थे. सेरेमनी के बाद निक पेरेंट्स के साथ अमेरिका लौट गये हैं. हाल ही में प्रियंका चोपड़ा की मां मधु चोपड़ा ने बेटी की शादी और होनेवाले दामाद के बारे में खुलासा किया.

मधु चोपड़ा ने कहा कि जब प्रियंका ने उन्‍हें बताया कि वो सगाई करना चाहती है मुझे बहुत खुशी हुई. मैंने कहा कि मैं निक की फैमिली से मिलना चाहती हूं. इसी के बाद रोका सेरेमनी प्‍लान की गई.

डीएनए से बातचीत के दौरान मधु चोपड़ा ने निक के बारे में कहा,’ उसके (निक जोनास) के लिए यह सब नया था लेकिन उसने सबकुछ अच्‍छे से किया. पंडित ने जैसे कहा वो वैसा करता गया. उसने संस्‍कृत के श्‍लोक का भी उच्‍चारण किया. निक और उसके पेरेंट्स ने सबकुछ बहुत खूबसूरती से किया. वे बहुत अच्‍छे लोग है.’

उन्‍होंने बताया के पूजा के दौरान वो काफी इमोशनल हो गई थीं क्‍योंकि प्रियंका के पिता अशोक चोपड़ा हमेशा से अपनी लाडली बेटी को शादी के बंधन में बंधते देखना चाहते थे.

डीएनए से बातचीत में मधु चोपड़ा ने यह भी बताया कि,’ प्रियंका जानती थी कि शादी से पहले मैं रोका सेरेमनी करना चाहती हूं. उसने कभी इसके लिए मना नहीं किया. मैं अपनी सोच कभी उसपर थोपना नहीं चाहती थी लेकिन मैं एक ट्रेन वेडिंग चाहती हूं. पूजा और रोके के साथ यह सब शुरू हुआ. मेरे लिए सारे रीति-रिवाज जरूरी है.’

मधु चोपड़ा ने निक जोनास की भी खूब तारीफ की. उन्‍होंने कहा,’ निक बहुत शांत और परिपक्‍व है. उसका परिवार भी बहुत अच्‍छा है. वो (निक) अपनों से बड़ों की खूब इज्‍जत करता है. एक मां को इससे ज्‍यादा और क्‍या चाहिये.’ उन्‍होंने यह भी कहा कि शादी को लेकर अभी तक कुछ भी तय नहीं हो पाया है. उन्‍होंने बताया, दोनों के पास अभी कुछ प्रोजेक्‍ट हैं जो वो पूरा करेंगे. शादी कहां से होगी ये फैसला लेने में अभी समय है.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें