B”Day : दिलीप कुमार से पहले जब इस शादीशुदा एक्‍टर संग जुड़ा था सायरा बानो का नाम

सायरा बानो अपने दौर की सबसे खूबसूरत अभिनेत्र‍ियों में से एक थीं. वे इतनी मासूम और खूबसूरत लगती थी कि लोग उनके अभिनय के साथ-साथ उनकी खूबसूरती के भी कायल थे. सायरा बानो ने महज 17 साल की उम्र में अपने करियर की शुरुआत की थी. सायरा की पहली फिल्‍म साल 1961 में आई थी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 23, 2018 9:18 AM

सायरा बानो अपने दौर की सबसे खूबसूरत अभिनेत्र‍ियों में से एक थीं. वे इतनी मासूम और खूबसूरत लगती थी कि लोग उनके अभिनय के साथ-साथ उनकी खूबसूरती के भी कायल थे. सायरा बानो ने महज 17 साल की उम्र में अपने करियर की शुरुआत की थी. सायरा की पहली फिल्‍म साल 1961 में आई थी नाम था जंगली और उनके आपोजिट नजर आये शम्‍मी कपूर. यह फिल्‍म जबरदस्‍त हिट रही. आज सायरा बानो के जन्‍मदिन पर जानें उनके बारे में ये खास बातें…

सायरा बानो पहली ही फिल्‍म के लिए बेस्ट एक्ट्रेस के फिल्म फेयर अवार्ड के लिए नामांकित हुईं. इसके बाद साल 1968 में आई फिल्‍म ‘पड़ोसन’ ने उन्‍हें एक खास पहचान दिलाई.

उम्र का फासला

60 और 70 के दशक में सायरा बानो एक सफल अभिनेत्री के रूप में बॉलीवुड में स्‍थापित हो चुकी थीं. लेकिन अपनी एक्टिंग के साथ वे दिलीप कुमार के साथ अपने संबंधों को लेकर भी चर्चा में रहीं. सायरा बचपन से ही अपनी मां की तर‍ह एक अभिनेत्री बनना चाहती थी. 12 साल की उम्र से ही सायरा दिलीप कुमार को दीवानों की तरह चाहने लगी थीं. लेकिन जब यह बात दिलीप कुमार के सामने आई तब उनकी उम्र 44 साल थी और सायरा सिर्फ 22 की. दो बार प्यार में नाकामयाब रहे दिलीप सायरा में कोई दिलचस्पी नहीं दिखा रहे थे.

सायरा की तरफ झुकने लगे दिलीप कुमार

बताया जाता है कि जब सायरा ने दिलीप कुमार के सामने शादी का प्रस्‍ताव रखा था तो वे असमंजस में पड़ गये थे. चेन्‍नई में एक फिल्‍म की शूटिंग के दौरान अचानक दिलीप कुमार की तबीयत खराब हो गई थी. जैसे ही यह खबर सायरा को मिली तुरंत फ्लाइट लेकर वहां पहुंची थी. उन्‍होंने दिन-रात उनकी सेवा की. धीरे-धीरे दिलीप का झुकाव सायरा की ओर होने लगा. मधुबाला और कामिनी कौशल से प्‍यार में मिली निराशा के बाद उन्‍हें सायरा में एक सच्‍चा जीवनसाथी दिखाई दिया. बाद में 11 अक्‍टूबर 1966 को दिलीप कुमार और सायरा बानो ने शादी कर ली.

राजेन्‍द्र कुमार से जुड़ा था नाम

दिलीप कुमार से पहले सायरा का दिल राजेन्द्र पर आया था. राजेन्द्र शादीशुदा थे और उनके तीन बच्‍चे भी थे. सायरा की मां नसीम को जब इस बात की भनक लगी तो उन्हें अपनी बेटी की नादानी पर बेहद गुस्सा आया. नसीम ने अपने पड़ोसी दिलीप कुमार से कहा कि सायरा को वे समझाएं. दिलीप कुमार ने बड़े ही बेमन से यह काम किया क्योंकि वे सायरा के बारे में ज्यादा जानते भी नहीं थे. बाद में सायरा दिलीप कुमार को ही अपनी दिल दे बैठीं.

कायम है मोहब्‍बत का फसाना

शादी के इतने साल बाद भी सायरा और दिलीप का रिश्ता उतना ही मजबूत है. अल्जाइमर से पीड़ित दिलीप साहब का सायरा पूरा ख्याल रखती हैं. दोनों की कई खूबसूरत तसवीरें वायरल हो जाती है. जिंदगी के हर मोड़ पर दोनों एक-दूसरे के साथ ऐसे खड़े दिखते हैं जैसे पानी में मछली जैसे एक के बिना दूसरा अधूरा है.

Next Article

Exit mobile version