25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रियंका चोपड़ा-निक जोनास हवाई में कर सकते हैं शादी

प्रियंका चोपड़ा अपनी पर्सनल लाईफ को लेकर लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं. देसी गर्ल ने अमेरिकन सिंगर निक जोनास संग सगाई की ऑफिशियल घोषणा जब सोशल मीडिया पर की तो हर कोई हैरान रह गया. हालांकि प्रियंका-निक की अचानक सगाई करने से उनके फैंस हैरान होने के साथ-साथ काफी उत्‍साहित भी हैं. अब लोग […]

प्रियंका चोपड़ा अपनी पर्सनल लाईफ को लेकर लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं. देसी गर्ल ने अमेरिकन सिंगर निक जोनास संग सगाई की ऑफिशियल घोषणा जब सोशल मीडिया पर की तो हर कोई हैरान रह गया. हालांकि प्रियंका-निक की अचानक सगाई करने से उनके फैंस हैरान होने के साथ-साथ काफी उत्‍साहित भी हैं. अब लोग उनकी शादी का इंतजार कर रहे हैं. उनकी शादी से जुड़ी हर जानकारी को लेकर फैंस उत्‍साहित हैं.

बॉलीवुडलाइफ.कॉम के मुताबिक, प्रियंका और निक हवाई में शादी करेंगे. दोनों ऐसी जगह चाहते हैं जो प्राइवेट हो और मीडिया और भीड़भाड़ से दूर हो. वो बेवजह ही सुर्खियों में नहीं रहना चाहते.

रिपोर्ट के मुताबिक, प्रियंका-निक हवाई में शादी करने की योजना बना रहे हैं. हवाई के आइलैंड निक को बेहद पसंद है. हालांकि इस रिपोर्ट को लेकर कोई पुष्टि नहीं हुई हैं ले‍किन माना जा रहा है कि दोनों जल्‍द ही अपनी शादी की जानकारी दे सकते हैं. फिलहाल सगाई के बाद निक अपने परिवार के साथ अमेरिका लौट गये हैं.

गौरतलब है कि प्रियंका चोपड़ा ने 18 अगस्‍त को इंस्‍टाग्राम पर निक जोनास के साथ अपनी सगाई की घोषणा की थी. प्रियंका ने सगाई की जानकारी देते हुए अपने साथ निक की एक तसवीर साझा की थी. इस सगाई में निक के माता-पिता भी पारंपरिक वेशभूषा में नजर आये थे. मौके पर बॉलीवुड के कुछ खास लोग उपस्थित थे.

प्रियंका और निक अगर हवाई में शादी का प्‍लान कर रहे हैं तो सच में उनकी यह शादी रॉयल होनेवाली हैं. दरअसल हवाई दुनिया के सबसे खूबसूरत और महंगे शहरों में गिना जाता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें