मुंबई : अभिनेत्री भूमि पेडनेकर ने करन जौहर निर्देशित फिल्म मिलने को सपने को सच होने जैसा बताया और कहा कि उनकी अगली फिल्म ‘तख्त’ उनके लिए बड़ा अवसर साबित होगी. करन जौहर निर्देशित ‘तख्त’ के कलाकारों में करीना कपूर, रणवीर सिंह, आलिया भट्ट, विक्की कौशल, जाह्नवी कपूर और अनिल कपूर शामिल हैं. भूमि ने कहा कि यह सपने का सच होने जैसा है .
Advertisement
करन जौहर की फिल्म मिलने की उम्मीद नहीं थी : भूमि
मुंबई : अभिनेत्री भूमि पेडनेकर ने करन जौहर निर्देशित फिल्म मिलने को सपने को सच होने जैसा बताया और कहा कि उनकी अगली फिल्म ‘तख्त’ उनके लिए बड़ा अवसर साबित होगी. करन जौहर निर्देशित ‘तख्त’ के कलाकारों में करीना कपूर, रणवीर सिंह, आलिया भट्ट, विक्की कौशल, जाह्नवी कपूर और अनिल कपूर शामिल हैं. भूमि ने […]
कॅरियर के आरंभ में करन जौहर की फिल्म मिलने की उम्मीद नहीं थी. उन्हें हमेशा से उनके साथ काम करने की इच्छा थी. वह अलहदा फिल्मकार हैं. उन्होंने वास्तव में सबकुछ बदल दिया है. भूमि ने बताया, ‘‘वह बेहतरीन दृष्टि रखते हैं. मैं आश्चर्यचकित थी जब यह सब हुआ….मैंने तुरंत अपने माता पिता को बताया.” ‘तख्त’ की पृष्ठभूमि मुगलकाल पर आधारित है.
यह एक पीरियड ड्रामा है. उन्होंने कहा कि जब उन्होंने काम शुरू किया था तो कतई उम्मीद नहीं थी कि इतने सारे लोगों पर प्रभाव डालने का मौका मिलेगा. ‘शुभ मंगल सावधान’ और ‘टॉयलेट : एक प्रेमकथा’ की अभिनेत्री ने कहा कि वह लगातार चुनौतियों की तरफ देखती रहीं हैं और 2015 में फिल्म जगत में कदम रखने के बाद काम के प्रति उनका रवैया नहीं बदला है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement