अब कबड्डी-कबड्डी करके ‘पंगा’ लेंगी कंगना

मुंबई : बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘मणिकर्णिका : द क्वीन ऑफ झांसी’ में बिजी हैं. पिछले दिनों ही उनकी दूसरी फिल्म को लेकर एक नयी खबर सामने आयी है जिसका नाम ‘पंगा’ है. इस फिल्म का निर्देशन अश्विनी अय्यर तिवारी करेंगी. फिल्म ‘पंगा’ में कंगना रनौत एक राष्ट्रीय स्तर की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 25, 2018 7:54 AM

मुंबई : बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘मणिकर्णिका : द क्वीन ऑफ झांसी’ में बिजी हैं. पिछले दिनों ही उनकी दूसरी फिल्म को लेकर एक नयी खबर सामने आयी है जिसका नाम ‘पंगा’ है. इस फिल्म का निर्देशन अश्विनी अय्यर तिवारी करेंगी.

फिल्म ‘पंगा’ में कंगना रनौत एक राष्ट्रीय स्तर की कबड्डी खिलाड़ी का किरदार निभाते दिखेंगी. हाल ही में कंगना से इस फिल्म को लेकर बात करते हुए कहा था, ‘ फिल्म पंगा मेरे लिए बहुत खास है क्योंकि इस फिल्म में, मैं एक राष्ट्रीय स्तर के कबड्डी खिलाड़ी की भूमिका में दिखूंगी. ये रोल मेरे लिए चुनौतीपूर्ण होगा. मैं अश्विनी के साथ इस फिल्म पर काम करने के लिए उत्साहित हूं.
गौर हो कि फिल्म तनु वेड्स मनु : रिटर्न्स में कंगना हॉकी खिलाड़ी का किरदार निभाते नजर आयीं थी. वहीं कंगना की आने वाली फिल्म ‘मणिकर्णिका : द क्वीन ऑफ झांसी’बहुत जल्द बड़े पर्दे पर रिलीज होगी. हाल ही में इस फिल्म का एक पोस्टर रिलीज किया गया था. इस पोस्टर में कंगना रनौत रानी लक्ष्मी बाई के आक्रामक अवतार में दिखाई दे रही थीं.

Next Article

Exit mobile version