निक जोनास से मिलने यूएस पहुंची प्रियंका चोपड़ा, रोके के बाद ऐसे आये नजर, PHOTO

प्रियंका चोपड़ा ने पिछले दिनों अपने विदेशी ब्‍वॉयफ्रेंड और अमेरिकन सिंगर निक जोनास के साथ सगाई के दौरान जमकर सुर्खियां बटोरी. सगाई के बाद भी दोनों लगातार चर्चा में हैं. सगार्द के बाद निक तो अपने पेरेंट्स के साथ वापस यूएस लौट गये थे वहीं प्रियंका फिल्‍म ‘द स्‍काई इज पिंक’ की शूटिंग में बिजी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 27, 2018 12:22 PM

प्रियंका चोपड़ा ने पिछले दिनों अपने विदेशी ब्‍वॉयफ्रेंड और अमेरिकन सिंगर निक जोनास के साथ सगाई के दौरान जमकर सुर्खियां बटोरी. सगाई के बाद भी दोनों लगातार चर्चा में हैं. सगार्द के बाद निक तो अपने पेरेंट्स के साथ वापस यूएस लौट गये थे वहीं प्रियंका फिल्‍म ‘द स्‍काई इज पिंक’ की शूटिंग में बिजी हो गईं. निक ने यूएस से प्रियंका की कुछ तसवीरें सोशल मीडिया पर शेयर की थी. अब सगाई के बाद पहली बार दोनों एकसाथ स्‍पॉट किये गये.

प्रियंका और निक की यह तसवीरें बेहद खास है. प्रियंका ने ब्‍लू जींस और ब्‍लैक शर्ट पहनी थी. वहीं निक रोयाल ब्लू कलर की शर्ट और ब्राउन पेंट दिखे. दोनों ने एकजैसा गॉगल्‍स लगाया था.

दोनों स्‍टार बी-टाउन के क्‍यूट कपल में शामिल हो गये हैं. रोका सेरेमनी की तसवीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुए थे. खबरें हैं कि दोनों इसी साल विवाह बंधन में बंध सकते हैं. हालांकि दोनों परिवार की तरफ से इस बारे में कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.

यहां भी पढ़ें : प्रियंका चोपड़ा-निक जोनास हवाई में कर सकते हैं शादी

प्रियंका और निक ने 18 अगस्‍त को सगाई की थी. इस ग्रैंड पार्टी के कई तसवीरें और वीडियोज सामने आ चुके हैं. प्रियंका पीले रंग के लॉन्ग सूट में नजर आई थीं वहीं निक सफेद रंग के कुर्ते-पजामे में दिखे थे.

प्रियंका चोपड़ा के वर्कफ्रंट की बात करें तो सलमान खान की फिल्‍म ‘भारत’ को बाय बाय कहने के बाद वो फिलहाल ‘द स्‍काई इज पिंक’ की शूटिंग में बिजी है. इसके अलावा प्रियंका हॉलीवुड स्‍टार क्रिस प्रैट अभिनीत ‘काऊब्वॉय निंजा वाइकिंग’ में मुख्य किरदार निभा सकती हैं.

Next Article

Exit mobile version