11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

काजोल को खडूस लगते थे अजय देवगन, शादी और हनीमून को लेकर किया दिलचस्‍प खुलासा

काजोल इ‍नदिनों अपनी आनेवाली फिल्‍म हेलीकॉप्‍टर ईला को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं. फिल्‍म में फैंस को उनका चुलबुला अंदाज बेहद पसंद आ रहा है. फिल्‍म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है और काजोल इसके प्रमोशन में जुटी हैं. हाल ही में वे एक चैट शो में पहुंची थी जहां उन्‍होंने अपनी पर्सनल लाईफ […]

काजोल इ‍नदिनों अपनी आनेवाली फिल्‍म हेलीकॉप्‍टर ईला को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं. फिल्‍म में फैंस को उनका चुलबुला अंदाज बेहद पसंद आ रहा है. फिल्‍म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है और काजोल इसके प्रमोशन में जुटी हैं. हाल ही में वे एक चैट शो में पहुंची थी जहां उन्‍होंने अपनी पर्सनल लाईफ के बारे में कई खुलासे किये. उन्‍होंने कई दिलचस्‍प सवालों के जवाब भी दिये. काजोल ने बताया कि उन्‍होंने पहले अजय देवगन को खडूस समझा था.

काजोल ने बताया,’ जब मैं अजय देवगन से पहली बार मिली तब वे कॉफी पी रहे थे और हर किसी को घूर रहे थे. यह बहुत अजीब था. ऐसे किसी इंसान को देखना मेरे लिये अजीब था. हमारी हाय-हैलो से बातें शुरू हुई, हमने हाथ मिलाया.’

काजोल ने ‘आपकी अदालत’ में बताया,’ लेकिन जब हमारा बातें शुरू हुई तो मुझे महसूस हुआ कि एक समझदार इंसान है जो कम बोलता है.’ उन्‍होंने आगे कहा,’ वे एक स्‍टॉन्‍ग साइलेंट टाइप के इंसान हैं. वे ज्‍यादा बात नहीं करते. वो उस समय रिलेशनशिप में थे और मैं भी एक रिलेशनशिप में थी. हमदोनों एकदूसरे से बाते शेयर करते थे. इस तरह हमारी दोस्‍ती हो गई.’

शादी के बारे में बात करते हुए काजोल ने कहा,’ अजय के साथ मेरी शादी में सिर्फ 6-7 लोग मेरी तरफ से अजय की तरफ से भी उतने ही लोग आये थे. जिसमें एक डिकोरेटर भी शामिल था. मेरे 2-3 दोस्‍त भी आये थे.’ काजोल ने हनीमून को लेकर एक दिलचस्‍प बात बताई.

काजोल ने कहा,’ मेरी शर्त थी कि हम दो महीने के लिए हनीमून पर जायेंगे. हम आस्‍ट्रेलिया, लॉस वेगास और दूसरी जगह होते हुए 40 दिन बाद जब ग्रीस पहुंचे तब अजय देवगन थक चुके थे. अजय ने मुझसे कहा कि मुझे बुखार है, चलो घर चलते हैं और इस तरह हम मुंबई लौट आये.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें