RK स्टूडियो बिकने पर बोलीं करीना कपूर, ” इन्हीं गलियारों में चलकर बड़े हुए हैं”
बॉलीवुड के मशहुर कपूर खानदान ने ऐतिहासिक आरके स्टूडियो बेचने का फैसला किया है. 70 साल पुराने इस स्टूडियों के बेचने के कपूर खानदान के फैसले से कई बॉलीवुडे सेलीब्रिटीज को गहरा धक्का लगा है. अभिनेत्री करीना कपूर ने इस बारे में अपनी दिल की बात की है. करीना का कहना है कि इस स्टूडियो […]
बॉलीवुड के मशहुर कपूर खानदान ने ऐतिहासिक आरके स्टूडियो बेचने का फैसला किया है. 70 साल पुराने इस स्टूडियों के बेचने के कपूर खानदान के फैसले से कई बॉलीवुडे सेलीब्रिटीज को गहरा धक्का लगा है. अभिनेत्री करीना कपूर ने इस बारे में अपनी दिल की बात की है. करीना का कहना है कि इस स्टूडियो से उनकी गहरी यादें जुड़ी है. हालांकि आरके स्टूडियो बेचने के पक्ष में या खिलाफ में करीना कुछ नहीं कहा है.
करीना ने कहा,’ मुझे ज्यादा पता नहीं है क्या हो रहा है. मैं कुछ दिन से बीमार हूं और पिछले 4-5 दिनों में मेरी पिता (रणधीर कपूर) से मुलाकात नहीं हुई है, लेकिन हम इन्हीं गलियारों में चलकर बड़े हुए हैं.’
‘वीरे दी वेडिंग’ अभिनेत्री ने कहा,’ यह मेरे परिवार ने तय किया है इसलिए यह उनपर निर्भर करता है. अगर मेरे पिता और उनके भाईयों ने यह तय किया है तो ठीक है.’ बता दें इंडस्ट्री में शोमैन के नाम से मशहूर राजकपूर ने साल 1948 में मुंबई के उपनगरीय क्षेत्र चेंबूर में इसकी स्थापना की थी.
कपूर फैमिली को लगता है कि इसका रेनोवेशन करवाना आर्थिक लिहाज से प्रैक्टिकल नहीं है. परिवार की तरफ से ऋषि कपूर ने कहा,’ कपूर परिवार इस फैसले को लेकर काफी भावुक हैं. इससे हमारा एक खास लगाव है लेकिन आनेवाली पीढ़ी का कुछ पता नहीं.’ उन्होंने कहा कि छाती पर पत्थर रखकर यह फैसला लेना पड़ रहा है.’
आरके बैनर तले बनने वाली फिल्मों में बरसात, आग, आवारा, जिस देश में गंगा बहती है, मेरा नाम जोकर, बॉबी, राम तेरी गंगा मैली और सत्यम शिवम सुंदरम जैसी यादगार फिल्में शामिल है. आरके बैनर तले बनने वाली आखिरी फिल्म ‘आ अब लौट चलें’ थी जिसका निर्देशन ऋषि कपूर ने किया था. साल 1988 में राजकपूर के निधन के बाद उनके बड़े पुत्र रणधीर ने स्टूडियो की जिम्मेदारी अपने कंधों पर ली थी.