प्रियंका चोपड़ा के होने वाले ससुराल पर आयी बड़ी मुसीबत!

मुंबई : पिछले दिनों ही बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा और हॉलीवुड पॉप स्‍टार निक जोनास सगाई के बंधन में बंधे हैं. लेकिन जोनास परिवार के घर आयी इस खुशखबरी के बाद अब एक बुरी खबर प्रवेश कर गयी है. ‘जी हां’ अखबार डीएनए ने टीएमजेड की रिपोर्ट की मानें तो निक जोनास के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 2, 2018 10:05 AM

मुंबई : पिछले दिनों ही बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा और हॉलीवुड पॉप स्‍टार निक जोनास सगाई के बंधन में बंधे हैं. लेकिन जोनास परिवार के घर आयी इस खुशखबरी के बाद अब एक बुरी खबर प्रवेश कर गयी है. ‘जी हां’ अखबार डीएनए ने टीएमजेड की रिपोर्ट की मानें तो निक जोनास के पिता और प्रियंका चोपड़ा के होने वाले ससुर पॉल की कंपनी ने खुद को दिवालिया घोषित कर दिया है.

यहां चर्चा कर दें कि पॉल जोनास एक रीयल इस्‍टेट कंपनी के मालिक हैं. इस कंपनी ने अब खुद को दिवालिया घोषित किया है. इस अखबार के वेबसाइट ने यह खबर एक कानूनी डॉक्‍यूमेंट के आधार पर छापी है. प्रियंका चोपड़ा के होने वाले ससुर पॉल जोनास की यह कंस्‍ट्रक्‍शन और रीयल इस्‍टेट कंपनी पर 1 मिलियन डॉलर ( लगभग 7 करोड़ 8 लाख रुपये) का कर्ज है.

खबरों की मानें तो पॉल जोनास इस कर्जे से उबरने के लिए अपनी कंपनी की कुछ संपत्ति भी बेचने की तैयारी में जुट चुके हैं. हालांकि जोनास का परिवार इस आर्थिक संकट से उबर सकता है, यदि उनके बेटे प्रसिद्ध ‘जोनास ब्रदर्स’ और फेमस होने वाली बहु प्रियंका चोपड़ा इस परेशानी में उनका साथ दें. जानकारी के मुताबिक एक्‍टर-सिंगर निक जोनास 25 मिलियन डॉलर संपत्ति के मालिक हैं. उनकी आखिरी फिल्‍म ‘जुमांजी: वेलकम टू द जंगल’ ब्‍लॉकबस्‍टर साबित हुई हो चुकी है.

वहीं याहू फाइनेंस की रिपोर्ट की मानें तो बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा के पास लगभग 28 मिलियन डॉलर की संपत्ति है.

Next Article

Exit mobile version