14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राधा-कृष्ण की अमर प्रेम कहानी पर फिल्म बनाएंगे इम्तियाज अली

मुंबई : उद्योगपति अनिल अंबानी का रिलायंस इंटरटेनमेंट और निर्देशक इम्तियाज अली की विंडो सीट फिल्म्स, एलएलपी ने राधा-कृष्ण की अमर प्रेम कहानी पर एक फिल्म बनाने की घोषणा रविवार को की. फिल्म “जब वी मैट”, “लव आज कल” और “रॉकस्टार” जैसी आधुनिक प्रेम कहानियों का निर्देशन करने वाले अली पीढ़ियों से प्रचलित, संस्कृति, भूगोल […]

मुंबई : उद्योगपति अनिल अंबानी का रिलायंस इंटरटेनमेंट और निर्देशक इम्तियाज अली की विंडो सीट फिल्म्स, एलएलपी ने राधा-कृष्ण की अमर प्रेम कहानी पर एक फिल्म बनाने की घोषणा रविवार को की. फिल्म “जब वी मैट”, “लव आज कल” और “रॉकस्टार” जैसी आधुनिक प्रेम कहानियों का निर्देशन करने वाले अली पीढ़ियों से प्रचलित, संस्कृति, भूगोल एवं परंपरा की सीमाओं से परे इस महाकाव्य के प्रति हमेशा से आकर्षित रहे हैं.

जन्माष्टमी पर अपनी फिल्म की घोषणा करते हुए अली ने कहा कि यह उन फिल्मों में से एक है जिसे बनाने का वह ख्वाब देखते रहे हैं, जिसे वह लंबे अर्से से पसंद करते आए हैं और एक ऐसा ख्याल जिसे वह हमेशा से बड़े पर्दे पर उतारना चाहते थे. अली ने अपने एक बयान में कहा, “मैं हमेशा से राधा-कृष्ण की अमर प्रेम कथा के प्रति आकर्षित रहा हूं. सभी भारतीय लोककथाओं में से मैं कोई दूसरी ऐसी कहानी नहीं जानता जो जिसके इतने ज्यादा निजी होने के बावजूद उसका स्तर महाकाव्य का रहा हो. राधा-कृ्ष्ण के इस संसार में कदम रखना हमेशा से मेरा सपना रहा है.”

महाकाव्य पर बनने वाली यह फिल्म अली की आगामी निर्देशन परियोजनाओं में से एक है लेकिन यह उनकी अगली ही फिल्म नहीं है क्योंकि इसके लिए बड़े पैमाने पर शोध करने की जरूरत है। इस फिल्म पर फिलहाल शोध हो रहा है. रिलायंस इंटरटेनमेंट के शिबाशीष सरकार ने कहा, “राधा-कृष्ण की कहानी सबसे ज्यादा आकर्षित करने वाली प्रेम कहानियों में से एक हैं और अली इस क्षेत्र में भारत के सबसे कुशल निर्देशक हैं. अपनी पहुंच और आकर्षण क्षमता के कारण यह संस्कृति एवं भाषा की सीमाओं से परे है.”

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें