अगर मौका मिलता तो करीना से शादी करते करण जौहर

मुंबई : बॉलिवुड डायरेक्टर और प्रड्यूसर करण जौहर अपनी बेबाक टिप्पणियों के लिए पहचाने जाते हैं. करण कभी भी सेक्स और रिलेशनशिप जैसे मसलों पर बात करते हुए हिचकते नहीं हैं. इस बार उन्होंने बताया है कि अगर उन्हें मौका मिले तो वह किस बॉलिवुड अभिनेत्री से विवाह के बंधन में बंधना चाहेंगे. पिछले दिनों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 2, 2018 12:50 PM

मुंबई : बॉलिवुड डायरेक्टर और प्रड्यूसर करण जौहर अपनी बेबाक टिप्पणियों के लिए पहचाने जाते हैं. करण कभी भी सेक्स और रिलेशनशिप जैसे मसलों पर बात करते हुए हिचकते नहीं हैं. इस बार उन्होंने बताया है कि अगर उन्हें मौका मिले तो वह किस बॉलिवुड अभिनेत्री से विवाह के बंधन में बंधना चाहेंगे.

पिछले दिनों एक शो के दौरान करण ने कहा कि उन्हें इस बात को स्वीकार करने में कोई परेशानी नहीं है कि यदि उन्हें मौका मिलता तो वह करीना कपूर से सात फेरे लेते. आपको बता दें कि करण और करीना बहुत अच्छे दोस्त माने जाते हैं और उनके प्रफेशनल मनमुटाव का उनके निजी रिश्ते पर कभी असर नहीं पड़ा.

गौर हो कि कम ही लोगों को पता होगा कि करण अपनी सुपरहिट फिल्म ‘कल हो ना हो’ में पहले करीना कपूर को लेने की इच्छा रखते थे, लेकिन करीना ने इस फिल्म के लिए भारी-भरकम डिमांड रख दी थी जिसके बाद इस फिल्म में प्रीति जिंटा को लिया गया. हालांकि अब फाइनली ये दोनों फिल्म ‘तख्त’ में एक साथ काम करने जा रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version